What is HOF Self Declaration Form in Hindi 2025 | Head of Family सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है ?
HOF Self Declaration Form Kaise Bhare 2025: दोस्तों अगर आप जब भी अपने आधार कार्ड में करेक्शन बिना किसी डिक्यूमेंट करना चाहते है तो आपको हमेशा एक सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म भरना पड़ता है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को यही बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म को कैसे भरेंगे ।
HOF ‘Head of Family’ से आधार अपडेट के फायदे
HOF Self Declaration Form Kaise Bhare:
- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए किसी के पास आपको जाने की जरूरत नहीं होगी।
- आधार कार्ड बिना किसी डिक्यूमेंट के अपडेट कर पाएंगे ।
- समय की बचत होती है ।
इसे भी पढ़ें: HOF ‘HEAD OF FAMILY’ बेस आधार कैसे अपडेट करे प्रोसेस
HOF Based Aadhar Update Kitne Din Me Hota Hai
HOF Self Declaration Form Kaise Bhare: HOF Based Aadhar Update आप लोगों को बता दे कि अभी तक हम जितने भी आधार कार्ड अपडेट किए हैं वो नॉर्मली 5 से 10 दिन के अंदर हो जाता है बाकी 1 महीने में भी आपको आधार कार्ड अपडेट हो सकता है
HOF Self Declaration Form Kaise Bhare: How To Fill HOF Self Declaration Form?
HOF Self Declaration Form Kaise Bhare: दोस्तों अब आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और आप अपने फॉर्म को भरना शुरू करें।
- सबसे पहले आप नीचे Important Link वाले सेक्शन पर जाकर HOF ‘Head of Family’ Self Declaration Form को डाउनलोड कर प्रिंट कर ले ।
- अब आप सबसे पहले उसका नाम भरे जिसके आधार कार्ड के बेस पर अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है उदहारण के लिए अगर कोई पत्नी अपने पति के आधार कार्ड के बेस पर अपडेट करना चाहती है तो अपने पति का नाम दर्ज करे जैसे आधार कार्ड पर लिखा है ।
- अब आप जिसके आधार के बेस्ड पर अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है उसके आधार कार्ड पर जैसे एड्रेस लिखा है सेम वैसे एड्रेस भरे उदहारण के लिए पति के आधार कार्ड पर जैसे नाम लिखा है वैसे ही भरे ।
- अब आप जिसके आधार कार्ड के बेस पर अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है उसका आधार नंबर भरे । उदाहरण के लिए आप अपने पति का आधार नंबर दर्ज करें
- अब आप अपना नाम दर्ज करें जैसे आधार कार्ड पर लिखा है अर्थात जिसके आधार कार्ड में करेक्शन करना है उसका नाम भरे।
- अब आप अपना आधार नंबर भरे करें अर्थात जिसके आधार कार्ड में करेक्शन करना है उसका आधार नंबर भरे।
- अब आपका सम्बन्ध क्या है जिसके आधार कार्ड के बेस पर अपना आधार कार्ड अपडेट कर रहे हैं उसे भरे । उदाहरण के लिए हम पति भरेंगे क्योंकि हम पति के आधार कार्ड के बेस पर आधार अपडेट कर रहे है।
- अब आप अपना नाम दर्ज करें जैसे आधार कार्ड पर लिखा है अर्थात जिसके आधार कार्ड में करेक्शन करना है उसका नाम भरे।
- अब आप अपना नाम दर्ज करें जैसे आधार कार्ड पर लिखा है अर्थात जिसके आधार कार्ड में करेक्शन करना है उसका नाम भरे।
- अब आप जिस दिन अपना आधार कार्ड अपडेट कर रहे है उसे दिनांक को यहां भरे ।
- अब HOF अर्थात जिसके आधार कार्ड के बेस पर अपना आधार कार्ड अपडेट कर रहे है उसका नाम और हस्ताक्षर करे उदाहरण के लिए पति का नाम और हस्ताक्षर होगा
Important Link |
|
How to Download HOF Self Declaration Form PDF | Click Here |
How to Fill HOF Self Declaration Form – Video | Click Here |
HOF ‘HEAD OF FAMILY’ बेस आधार कैसे अपडेट करे प्रोसेस | Click Here |
UIDAI Official Website | Click Here |