health id card online apply – latest updates all link available

health id card online apply | health card kaise banaye 2021 | health id card ke fayde ।हेल्थ आईडी कार्ड का क्या फायदा है | Digital Health ID Card कैसे काम करेगा | health id card online apply without aadhar card / Number

health id card online apply

health id card online apply | health card kaise banaye 2021 दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को हेल्थ आईडी कार्ड के बारे में बताने वाला हूं | आप लोगो को पता ही होगा की भारत सरकार ने डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड लॉन्च किया है जिसमे आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड स्टोर रहेगा यानि आप को अपने हेल्थ का रिकॉर्ड की फाइल आपको साथ रखने की जरूरत नहीं है | केवल आप लोगो को हेल्थ आईडी कार्ड अपने साथ रखना होगा

हेल्थ आईडी कार्ड कैसे ऑनलाइन बनाए

  • हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए, यही आज हम आप लोगो को बताएंगे उससे पहले आप लोगो को यह बता दूं कि हेल्थ आईडी कार्ड क्या है और इसे बनवाना क्यों जरूरी है |
  • आप लोगो को पता हीं होगा की आप लोग अपना जब भी इलाज किसी हॉस्पिटल में करवाते है तो आप लोगो को बहुत सारे हेल्थ रिकॉर्ड फिजिकल रूप में लेकर जाना पड़ता है और कभी ऐसा आपके साथ दुर्घटना हो जाता है कि आपकी कुछ जांच रिपोर्ट खो जाता है । तो आप लोगो को फिर से वहा जाकर दोबारा से रिपोर्ट लेकर आना पता है जहा से आप जांच करवाए है । तो इसमें आपका बहुत ही ज्यादा समय आप लोगो का बरबाद होता है ।
  • लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड आपके हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर रहेगा और जहा पर आपको इलाज करना होगा वहा पर बस आपको अपना हेल्थ आईडी कार्ड दिखाना होगा और आपका सभी हेल्थ रिकॉर्ड खुल जायेगा
  • अब चाहे तो वहा से उसे हॉस्पिटल में डाउनलोड भी कर सकते है इससे ये होगा की आपको अपने साथ कुछ भी लेजाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको अपने साथ हेल्थ आईडी कार्ड रखना होगा

health id card ke fayde । हेल्थ आईडी कार्ड का क्या फायदा है

health id card ke fayde health id card benefits क्या है, तो चलिए आप लोगो को हेल्थ आईडी कार्ड के फायदे के बारे में बताते है जो नीचे कुछ प्वाइंट में बताए हुए है

  • health id card का पहला फायदा यही है कि आप लोगो को जब भी कही इलाज करवाना होगा तो आप लोगो को कोई भी डॉक्यूमेंट साथ लेजाने की जरूरत नहीं होगी जैसे, जांच रिपोर्ट, हॉस्पिटल का पर्चा, डॉक्टर का पर्चा, हॉस्पिटल का फाइल इत्यादि
  • हेल्थ आईडी कार्ड बनने से आप लोगो को डॉक्यूमेंट खो जाने की समस्या से निजाट मिल जाएगा यानि छुटकारा मिल जाएगा
  • तीसरा फायदा यही है की आप अपने आवश्यकता अनुसार अपना रिकार्ड डाउनलोड कर सकते है
  • पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड-सिस्टम (पीएचआर), NDHM की वेबसाइट के मुताबिक एक व्यक्ति को अपने हेल्थ केयर के बारे में जानकारी को मैनेज करने में सक्षम बनाती है
  • health id card  में मिशन एक ‘इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (EMR)‘ बनाएगा. इसमें पेशेंट की मेडिकल और ट्रीटमेंट की सभी हिस्ट्री होगी.

Digital Health ID Card कैसे काम करेगा

Digital Health ID Card कैसे काम करेगा चलिए आप लोगो को इसके बारे में बताते है |

  • Digital Health ID Card, चार ब्लॉक इस योजना में शामिल जो प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड होंगे.
  • इन्ही चार ब्लांक के माध्यम से एक नागरिक का पूरा health रिकॉर्ड रखा जाएगा

health id card online apply

health id card online apply कैसे करना है चलिए आप लोगो को बताते है |

  • सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं.
  • Create Your Health ID Now  नाम से आपको एक ऑप्शन दिखेगा इसी आप्शन पर आपको क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप Create Your Health ID Now  वाले इस ऑप्शन पर क्लिक करेंग कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
  • अब आपके सामने एक आप्शन दिखेगा Generate Via Aadhaar इस पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपसे आधार कार्ड की जानकारी ही मांगी जाएगी जैसे आधार नंबर या वर्चुअल नंबर यहाँ पर आपको भरना है | और उसके बाद “i Agree/मै सहमत हूँ” वाले चेक बॉक्स को चेक करना है और साथ ही “I’m not a robot” को वेरिफीय करके submit पर क्लिक करना है |
  • अब आपके आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर OTP आएगा अब आपको ओटीपी भरकर Submit पर क्लिक करना है
  • अब आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जो हेल्थ आईडी कार्ड पर रहेगा और Login करते समय मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर भरकर Submit पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा वो OTP भरकर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको एक फोटो अपलोड करना होगा जो हेल्थ आईडी कार्ड पर शो होगा ये फोटो 100 kb से कम का होना चाहिए
  • अब आपसे नीचे Health id / PHR Address बनाना होगा जो login के समय आपसे मांगा जाएगा
  • अब आपको राज्य और जिला select करके submit पर क्लिक करना है
  • अब आपका हेल्थ आईडी कार्ड तैयार हो गया इस आप डाउनलोड करके लेमिनेशन करा कर रख लेना है

health id card online apply without aadhar card / Number

health id card online apply  without aadhar card / numberकैसे करना है चलिए आप लोगो को बताते है |

  • सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं.
  • Create Your Health ID Now  नाम से आपको एक ऑप्शन दिखेगा इसी आप्शन पर आपको क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप Create Your Health ID Now  वाले इस ऑप्शन पर क्लिक करेंग कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
  • अब आपके सामने एक आप्शन दिखेगा I don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID.  के सामने .Click here पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जो हेल्थ आईडी कार्ड पर रहेगा और Login करते समय मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर भरना है | और उसके बाद “i Agree/मै सहमत हूँ” वाले चेक बॉक्स को चेक करना है और साथ ही “I’m not a robot” को वेरिफीय करके submit पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा वो OTP भरकर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • अब आपसे सभी जानकारी मांगा जाएगा जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि, आपको भरना है |
  • अब आपसे नीचे Health id / PHR Address बनाना होगा जो login के समय आपसे मांगा जाएगा
  • नीचे एक आप्शन मिलेगा पासवर्ड बनाने को तो आपको एक पासवर्ड बना लेगा आप लोगो को example के लिए बता देता हु की पासवर्ड कैसे बना है, Example: Gkvk5986@ तरह का बना लेना है |
  • अब आपको एड्रेस, राज्य और जिला select करके submit पर क्लिक करना है
  • अब आपको एक फोटो अपलोड करना होगा My Account में जाकर edit Profile  पर क्लिक करके अपलोड करना होगा | जो हेल्थ आईडी कार्ड पर शो होगा ये फोटो 100 kb से कम का होना चाहिए
  • अब आपका हेल्थ आईडी कार्ड तैयार हो गया इस आप डाउनलोड करके लेमिनेशन करा कर रख लेना है

how to create health id card password

how to create health id card password, कैसे बनाना है चलिए आप लोगो को बताते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं.
  • अब आपको ऊपर लॉग इन पर क्लिक करके आधार OTP या मोबाइल OTP का आप्शन सेलेक्ट करके लॉग इन हो जाना है |
  • अब आपको बाए साइड में एक आप्शन मिलेगा My Account का उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक आप्शन और दिखेगा Password Change / Set Password का आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको यहाँ पर अपना पासवर्ड एक बना लेना है और पासवर्ड को दोबारा से कन्फर्म करना है पासवर्ड कुछ इस टाइप का आपको बनाना है उदाहरण:Gkvk5986@
  • Validate Via Mobile OTM या Validate via Aadhaar OTP किसी एक पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे भरकर आपको सबमिट पर क्लिक करना है
  • अब आपका पासवर्ड बनकर तैयार हो गया |

How To Fatch Record in health id card

How To Fatch Record in health id card, तो चलिए आप लोगो को बताता हूँ की हेल्थ आईडी कार्ड NDHM पर आपको अपना रिकॉर्ड कैसे रखना है

  • सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना पडेगा जिसका नाम NDHM है
  • अब आपको अपना Health id / PHR Address और पासवर्ड भरकर लॉग इन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Link Record पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना राज्य और जिला चुनना है जिस हॉस्पिटल में आप अपना इलाज करवा रहे है |
  • अब आपको Search Your hospital, Clinic or Lab Name में क्लिक करके आपको Search Your hospital, Clinic or Lab Name सर्च करना है |
  • अब आपको fatch record पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने सभी रिजल्ट दिखने लगेंगे अब आपका जो इसमे से डिटेल्स हो उसे सेलेक्ट करने के बाद आपको Link Selected पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे भरना है और Validate पर क्लिक करना है
  • अब आपका रिकॉर्ड Add हो गया आपके हेल्थ आईडी में |

Important Link 

Create a Health ID Click Here
Login Click Here
Create Health ID Hindi Video Click Here
Fatch Health Record Hindi Video Click Here
Create Health ID Password Hindi Video Click Here
Benifit / Fayada Health ID Card Hindi Video Click Here
Join Telegram Group new icon Click Here
   

6 thoughts on “health id card online apply – latest updates all link available”

  1. Great, Thanks for sharing the latest updates on Health ID Card Online Apply! I’m excited to learn that all the links are available now. As a busy professional, it’s great to have access to all the necessary information in one place. I will definitely take advantage of this service and follow the step-by-step guide to apply for my Health ID Card. Keep up the good work!

    Reply
  2. Great blog post! I’m glad to see the latest updates on how to apply for a health ID card online. It’s so convenient to be able to apply for it from the comfort of my own home. Thanks for sharing this resource, I’ll definitely be using it!

    Reply
  3. I’m glad to have found this post! I was searching for a reliable source to apply for a Health Id Card online and this post saved my time. The links provided were super helpful. Thanks for the latest updates!

    Reply
  4. Great article! The step-by-step guide for applying for the Health ID Card online was super helpful. I appreciate the latest updates and links you provided. Looking forward to more tips on health services!

    Reply
  5. Great post! The step-by-step guide on applying for the Health ID Card online was really helpful. Thanks for compiling all the links in one place; it made the process much easier to understand. Looking forward to more updates!

    Reply

Leave a Comment