How To Fill Self Declaration Form 2024 For Income Certificate, Cast Certificate, Domicile Certificate
how to fill self declaration form, हेल्लो दोस्तों, टेक्निकल मोह वेबसाइट में आपका स्वागत करता हूँ, आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म आपको कैसे भरना है यही इस आर्मेंटिकल में बताउंगा | आप लोगो को पता ही होगा की जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप लोगो को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ता है यही इस आर्टिकल में मै आप लोगो को बताउंगा की कैसे आप लोगो को फार्म भरना है |
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें (How To Fill Self Declaration Form)
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें, का पूरा प्रोसेस आपको बताउंगा तो चलिए शुरू करते है |
- जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है की सबसे पहले आप लोगो को, “मै…………………” के स्थान पर अपना नाम भरना है यहा पर उन्ही का नाम भरना है जिनके नाम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र बनना है
- अब आपको दुसरे खाली जगह “पुत्र / पुत्री श्री ……………..”के जगह में अपने पिता का नाम भरना है
- अब आप लोगो को तीसरे नंबर के खाली जगह “उम्र………………” के स्थान पर अपनी उम्र को कैलकुलेट करके भरना है |
- अब आपको ” वर्ष………………” को खाली छोड़ देना है
- अब आप लोगो को “निवास…………………” के स्थान पर आपको पूरा पता भरना है |
- अब नीचे आप लोगो को एक आप्शन मिलेगा “स्थान…………………” के जगह पर आप अपने जिला का नाम भर सकते है | या जहा से भर रहे है उस जगह का नाम भर सकते है |
- अब आप लोगो को “दिनांक……………………..” की जगह पर आप लोगो को उस दिन का तारीख भरना है जिस दिन आप इस फार्म को भर रहे है |
- अब अगले स्थान पर आपको ” आवेदक / आवेदिका के हस्ताक्षर………………” के स्थान पर आपको अपना हस्ताक्षर करना है |
- अब अगले स्थान पर आपको ” आवेदक / आवेदिका के नाम………………” के स्थान पर आपको अपना पूरा नाम भरना है |
how to download self declaration form, तो चलिए मै आप लोगो बताता हूँ की आप “Self Declaration Form” फार्म कैसे डाउनलोड करना है तो चलिए मै आप लोगो को बताता हु की की कैसे डाउनलोड करना है | तो सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म आप लोगो को डाउनलोड करने की लिए नीचे डाउनलोड बटम पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते है |