UIDAI Aadhaar Card New Features, UIDAI का नया फीचर बिना इन्टरनेट सभी सर्विसेस
Aadhaar Services Latest Features: UIDAI ने बहुत ही शानदार फीचर Start किया है. अब आप बिना किसी Internet के सिर्फ एक SMS के जरिए आप Aaadhar की कई जरूरी सेवाएं हासिल कर सकते हैं, ये सुविधाएं एक Feature फोन से भी ली जा सकती हैं.
Aadhaar Services: Aadhaar Card आज के दौर में एक जरूरी दस्तावेज है. Aadhaar Card जुड़ी लगभग सभी जानकारियां Mobile से मिल जाती है. लेकिन देश में आज भी एक बड़ी आबादी है जो इन्टरनेट से कोशो दूर है और वह इन्टरनेट का उपयोग नहीं करती है. ऐसे सभी लोगों के लिए UIDAI बहुत सारा सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको बिना किसी इंटरनेट सिर्फ एक SMS से Aadhaar Card से जुड़ी जरूरी जानकारियां सुबिधाये ले पाएंगे. आइए जानते हैं आधार कार्ड के नए सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.
UIDAI-Aadhaar Card की नई सुविधा
UIDAI Aadhar Card New Features: UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिसका उपयोग आप सिर्फ एक SMS के जरिये उठा सकते हैं. इसके लिए आपको न तो किसी UIDAI की वेबसाइट खोलने की आवश्यकता है और न ही Aadhar App का Download करने की आवश्यकता है. इसके लिए Smartphone की भी आवश्यकता नहीं है, ये Services कोई भी एक Simple Feature Phone से भी उठा सकते है, जिसमें इंटरनेट की सुबिधा नहीं होती है.
UIDAI Aadhaar Card New Features
UIDAI Aadhaar Card New Features: UIDAI ने ये निम्नलिखित सेवाए शुरू किया है जिसका उपयोग आप एक साधारण फ़ोन से ले सकते है किसी भी smartphone, इन्टरनेट,एप्लीकेशन की जरुरत नहीं है |
≡ Virtual ID कैसे जेनरेट करें
≡ Virtual ID कैसे प्राप्त करें
≡ SMS के जरिए आधार कैसे लॉक करें
≡ SMS के जरिए आधार कैसे अन- लॉक करें
Virtual ID कैसे जेनरेट करें बिना इन्टरनेट स्मार्टफ़ोन
⊕ Virtual ID Generate करने के लिए आप अपने Mobile के Massage Box में जाकर GVID लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhar Card Number के आखरी 4 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें.
Virtual ID कैसे प्राप्त करें बिना इन्टरनेट स्मार्टफ़ोन
⊕ अपना Virtual ID प्राप्त करने के लिए अपने Mobile के Massage Box जाकर RVID लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhar Card Number के आखरी 4 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें.
Aadhar Card OTP कैसे प्राप्त करे
⊕ Aadhar Card OTP आप दो तरीकों से सकते हैं. पहला आप अपने Aadhar Number से दूसरा आपके Virtual ID Number के जरिए.
⊕ Aadhar Card Number से OTP के लिए अपने Mobile के Massage Box में जाकर GETOTP लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhar Card Number के आखरी 4 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें.
⊕ VID से OTP के लिए अपने Mobile के Massage Box में जाकर GETOTP लिखना है फिर SPACE और अपने VID Number के आखरी 6 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें
SMS के जरिए आधार कार्ड लॉक कैसे करें
⊕ आधार कार्ड लॉक कैसे करें इसके लिए आप अपने Mobile के Massage Box में जाकर GETOTP लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhaar Card के आखरी 4 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें
⊕ अब आपको एक मेसेज के द्वारा OTP मिलेगा OTP मिलने के तुरंत ही आपको दूसरा SMS Send करना है अपने Mobile के Massage Box में जाकर LOCKUID लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhaar Card के आखरी 4 डिजिट लिखना है इसको 1947 पर भेजें और फिर SPACE और अपना 6 अंको वाला OTP लिखना है इसको 1947 पर भेजें
SMS के जरिए Aadhar Unlock Online कैसे करे
⊕ आधार कार्ड लॉक कैसे करें इसके लिए आप अपने Mobile के Massage Box में जाकर GETOTP लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhaar Card के आखरी 4 डिजिट लिखकर इसको 1947 पर भेजें
⊕ अब आपको एक मेसेज के द्वारा OTP मिलेगा OTP मिलने के तुरंत ही आपको दूसरा SMS Send करना है अपने Mobile के Massage Box में जाकर UNLOCK लिखना है फिर SPACE और अपने Aadhaar Card के आखरी 4 डिजिट लिखना है इसको 1947 पर भेजें और फिर SPACE और अपना 6 अंको वाला OTP लिखना है इसको 1947 पर भेजें