
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025 LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025: LIC HFL से अगर आप लोग होम लोन या किसी और प्रकार का लोन लिए है । और आप अपने लोन का रिपेमेंट करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है । अब आप आप ये काम घर बैठे कर सकते है यानि अब घर बैठे अपने लोन का रिपेमेंट कर सकते है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल में यही पूरा प्रोसेस आपको बताने वाले है ।
होम लोन प्रिंसिपल अमाउंट में पैसा जमा करने के फायदे:
- होम लोन के शुरुआत में आपकी ईएमआई जो जाती है उसमें ज्यादा हिस्सा ब्याज चुकाने में जाता है अगर आप शुरुआत में अपने लोन का कुछ हिस्सा फ्री पेमेंट करते हैं तो आपका ब्याज कम हो जाता है और ज्यादा बचत होता है |
- होम लोन में पार्ट प्रीपेमेंट करने से आपके मूलधन का एक बड़ा हिस्सा समय से पहले चुकाया जा सकता है जिससे आपको ब्याज भुगतान पर एक बड़ी मात्रा में बचत मिलता है और अवधि से पहले आपका लोन खत्म हो जाता है
- होम लोन में मूल राशि (Principal Amount) को कम करने से ब्याज़ लागत कम होती है और ऋण जल्दी चुकाया जा सकता है |
- जब भी आपके पास थोड़े बहुत अतिरिक्त पैसा मिलता है, तो आप उसे प्रीपेमेंट जरुर करे है. इससे आपके लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाता है और साथ-साथ कर्ज़ की अवधि भी कम हो जाती है
- लोन की अवधि कम होने से आपको ब्याज़ भी कम चुकाना पड़ता है.
होम लोन प्रिंसिपल अमाउंट में पैसा जमा करने का प्रोसेस:
Step-1: Visit & Login Process
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- सबसे पहले आप LIC HFL के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाना है ।
- अब आपको एक बार ऊपर साइड में Home का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आप नीचे स्क्रॉल करके आयें तो आपको Customer Portal दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
Step-2: Loan/Application No.
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आप Login with Loan/App No. पर क्लिक करें।
- अब आप Loan/Application Number दर्ज करें।
- अब आप Date of Birth दर्ज करे ।
- अब आप Secrurity code दर्ज करें।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step-3: Send OTP Verification
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आपके सामने Send Verification OTP का ऑप्शन खुलकर आएगा ।
- अब यहां पर आपको Confirm & Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step-4: OTP Verification
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आपके मोबाइल और इमेल आईडी पर एक OTP आएगा वो OTP यहां दर्ज करे ।
- अगर आपके पास OTP नही आता है तो Resend Verification Code पर क्लिक करके दोबारा OTP मांगा सकते है ।
- अगर आपके पास OTP आ गया है तो OTP दर्ज करें।
- अब आप Submit पर क्लिक करें।
Step-5: Options Available for Pay Principal Amount
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आप Part Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6: Online Payment
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब Select Loan Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Loan Number Select करें ।
- अब आप Get Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका Current Outstanding Amount कितना बचा हुआ है आपके सामने आ जाएगा ।
- अब Current Outstanding Amount के नीचे आपको Maximum कितना प्रिंसिपल अमाउंट जमा कर सकते है ऑनलाइन वो दिखेगा ।
- अब आप Amount for Pre-Payment में जितना Amount ऑनलाइन पे करना चाहते उसे दर्ज करने जो ऊपर Maximum Amount दिख रहा था उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- अब आप जैसे Amount दर्ज करेंगे वैसे ही Next का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा ।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5: Payment Method
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आपको Mode of Communication के नीचे आपको Select का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक करे और Email के ऑप्शन को Select करे।
- अब अगर आप रजिस्टर Email पर फीस रिसिप्ट चाहते है तो Send massage to registered Email ID के सामने Yes वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करे ।
- अगर आप किसी दूसरे Email ID पर अपना रिसिप्ट चाहते है तो No वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो Email आइडी दर्ज करे
- अब आपको I Accept all terms and conditions of LIC HFL वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके चेक बॉक्स को चेक करे ।
- अब आप Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5: Select Option To Pay LICHFL Principal Amount
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आपके सामने मल्टिपल ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा पेमेंट करने के लिए (Net Banking, Debit Card,UPI आदि) ।
- अब आप किसी एक ऑप्शन का चयन करें जिसके माध्यम से पेमेंट करना चाहते है। आज मैं आपको डेबिट कार्ड के माध्यम से प्रॉसेस बता रहे है ।
- अब आप Debit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5: Options Available for Pay Principal Amount
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2025:
- अब आप अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
- अब आप डेबिट कार्ड का Expiry महीना और साल को दर्ज करें जो आपके Debit Card के ऊपर लिखा होगा ।
- अब आप अपने Debit Card का CVV नंबर दर्ज करें जो आपके Debit Card के पीछे लिखा होगा ।
- अब आप Name on Card वाले ऑप्शन में आपका Debit Card के ऊपर जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें।
- अब आप Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके बैंक के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बधाई हो अब आपका Successfully LICHFL लोन में आपका प्रिंसिपल अमाउंट जमा हो गया ।
How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024 LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा: Watch Latest Video
Important Link |
|
How To Pay LIC HFL Principle Amount – Latest Video |
Click Here |
LIC HFL Customer Login |
Click Here |
LIC HFL More Post/Videos |
Click Here |
LIC HFL Official Website |
Click Here |
Comments are closed.