Union Bank Account Opening Online 2024: यूनियन बैंक खाता अब ऐसे खुलेगा
Union Bank Account Opening Online 2024: यूनियन बैंक खाता अब ऐसे खुलेगा आप लोगों को पता ही होगा कि यूनियन बैंक का खाता आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं अब यूनियन बैंक का खाता ऑनलाइन खोलना बहुत ही आसान हो गया है | आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को यूनियन बैंक का खाता खोलने का ऑनलाइन प्रक्रिया बताएंगे और आप लोग को बता दें की खाता खोलने के बाद आप चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग का भी लाभ तुरंत ले पाएंगे तो चलिए आप लोगों को प्रक्रिया बताते हैं |
How To Open Union Bank Account Online with Zero Balance
How To Open Union Bank Account Online with Zero Balance: दोस्तों घर बैठे आप लोग यूनियन बैंक का जीरो बैलेंस वाला खाता निम्नलिखित स्टेप में खोलेंगे |
Step-1 :- Official Website Visiting
- सबसे पहले आपको को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना है ।
- अब आपको दाहिनी तरफ एक ऑप्शन दिखेगा Apply Online इस पर आपको अपना माउस प्वाइंटर लायेंगे तो Many More का ऑप्शन दिखेगा तो आपको Many More के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आप Account Opening वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अकाउंट के प्रकार में Saving Account पर क्लिक करें।
अब आपको कुछ Instruction दिखेगा पढ़कर आपको Close वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-2 :-Account Details
इसमें आपको एकाउंट डिटेल्स भरना है ।
- सबसे पहले Saving Account वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करे ।
- अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करे ।
- अब आप कैप्चा कोड कैलकुलेट करके दर्ज करे ।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा । आधार OTP दर्ज करें।
- अब आप Validate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार से बहुत सारी जानकारी ऑटोमैटिक फेच होकर आ जायेगा ।
- अब आप अपने पिता का नाम दर्ज करे ।
- अब आप अपने माता का नाम दर्ज करें।
- अब आप मोबाईल नम्बर दर्ज करे । मोबाइल नम्बर आप अपना ही दर्ज करे ।
- अब आपको वैलिड Email id दर्ज करे ।
- अब आप अपना पैन कार्ड। नंबर दर्ज करे ।
- अब आप अपना स्टेट को सेलेक्ट करे ।
- अब आप अपना डिस्ट्रिक्ट ( जिला) का चयन करे ।
- अब आपको जिस ब्रांच में खाता खुलवाना है उस ब्रांच को सेलेक्ट करे ।
- अब आप Continue पर क्लिक करें।
- जैसे आप Continue पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन नंबर वाले ऑप्शन के बगल में Verify दिखेगा ।
Step-3 :-Address & Other Details
एड्रेस एंड अदर डिटेल में आपको अपना एड्रेस भरना होता है | जिसमे कुछ डिटेल आपके आधार कार्ड से फेच होकर आ जायेगा । कुछ डिटेल आपको खुद भरना होगा ।
- अब आप अपने State सेलेक्ट करे।
- अब आप अपना City (जिला) को सेलेक्ट करे ।
- अब आपको Comunication Address भरना है ।
- अगर आपका Communication Address परमानेंट वाला ही, तो Communication Address के साइड में एक चेक बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक करके चेक बॉक्स को टिक कर देना है । तो परमानेंट एड्रेस ही Communication Address में ऑटोमेटिक भर जाएगा ।
- अगर आपका Communication Address अलग है तो चेक बॉक्स को टिक नही करना होगा ।
- अब आप House Number/Street Name भरे।
- अब आपको अपना Area/Locality भरना है।
- अब आपको अपना Other Details भरना है ।
- सबसे पहले आपको Occupation का चयन करे की आप क्या करते है ।
- अब आपको अपना Religion (धर्म) का चयन करना है ।
- अब आपको अपने Cast का चयन करना है ।
- अब आपका Annual Income (सालाना आय) कितना है वो Select करे।
- अब आपको Source of Imcome क्या है उसका चयन करे।
- अब आपको Networth का चयन करना है ।
- अब आपको Place of Birth का चयन करना है ।
- अब आपको Country of Birth का चयन करे ।
- अब आपको None का ऑप्शन का चयन करे ।
- अब आपको Marital Status का ऑप्शन चुनना है की आपकी सादी हो गई है की नही ।
- अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4:- Nominee Details
अब यहां पर आपको नॉमिनी का डिटेल भरना है । अगर आप नॉमिनी का डिटेल भरना चाहते हैं
तो नॉमिनी रिक्वायर्ड के सामने YES और No का ऑप्शन दिखेगा तो YES पर क्लिक कर देना है अगर आप नॉमिनी का डिटेल नहीं भरना चाहते हैं तो No पर क्लिक कर देना है तो यह सारा ऑप्शन ब्लैक हो जाएगा तो हम नॉमिनी का डिटेल भरकर आपको बताने वाला हूं ।
- सबसे पहले नॉमिनी रिक्वायर्ड के सामने YES का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है
- सबसे पहले Nominee का House No/Street Name दर्ज करें।
- अब आप Nominee का Area/Locality दर्ज करे ।
- अब आप Nominee का State का चयन करें।
- अब आपको Nominee का City (जिला) का चयन करें।
- अब आपको Nominee का Pin Code दर्ज करना है
- अगर Nominee Minor है तो Yes पर क्लिक करेंगे अगर Nominee Minor नही है तो No वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको Terms and Condition के ऊपर एक Yes और No का ऑप्शन दिखेगा आपको Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Other Facility में आपको क्या क्या चाहिए उसका चयन करना है ।
- अगर ATM कार्ड चाहिए तो ATM Cum Debit Card वाले चेक बॉक्स को चेक करे।
- अब अगर आपको Mobile Banking चाहिए तो Mobile Banking वाले चेक बॉक्स को चेक करे।
- अगर आपको SMS Banking चाहिए तो SMS Banking वाले चेक बॉक्स को चेक करे।
- अब अगर आपको Cheque Book चाहिए तो Cheque Book वाले ऑप्शन को चेक करे।
- अगर आपको इनमे से कोई Facility नही चाहिए तो उसके चेक बॉक्स को चेक नही करना है |
- अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step-5:-DOCUMENTS UPLOAD
- अब यहां पर आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
- सबसे पहले आपको अपना फोटो अपलोड करना है जो JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए |
- अब आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना है जो 20 Kb से 50 Kb के बीच में होना चाहिए |
- अब आपको अपना आधार कार्ड का इमेज अपलोड करना है ध्यान रहे आधार कार्ड Masked आधार होना चाहिए।
- अब आपको कम्युनिकेशन ऐड्रेस प्रूफ अपलोड करना है |
- अब आपको Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक रेफरेंस नंबर आएगा इसको नोट डाउन करके रख ले और OK पर क्लिक कर दें |
- अब आपके सामने Submit का ऑप्शन आएगा Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
अब आपका Form Finally Successful सबमिट हो गया है | अब आपको Download Application Form पर क्लिक करना है और इस फॉर्म का आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है अब 30 दिन के अंदर आपको ब्रांच में जाकर सारी चीज वेरीफाई कर सकते हैं और Successfully आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा | जहां पर आपको पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, मोबाइल बैंकिंग आज जैसी सुविधाएं दी जाएगी धन्यवाद
Union Bank Account Opening Online 2024:
Union Bank Account Opening Online 2024: Watch Latest Video
How To Order Union Bank ATM Card 2024:
How To Order Union Bank ATM Card 2024: Watch Latest Video
Important Link |
|
Union Bank of India Account Opening Online Apply |
Click Here |
How To Union Bank of India Account Opening Online – Video |
Click Here |
Union Bank of India Apply ATM Card Online |
Click Here |
How To Union Bank of India Apply ATM Card – Video |
Click Here |
Official Webiste |
Click Here |