Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024: Easy Application and Instant Approval

Bajaj Finserv Instant EMI Card

Bajaj Finserv Instant EMI Card:

Bajaj Finserv Instant EMI Card : दोस्तो अगर कोई प्रोडक्ट आप emi पर लेना चाहते है और उसका भुक्तान किस्तो में करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक क्रेडिट कार्ड का होना बहुत आवश्यक है ।

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तो आप कोई भी प्रोडक्ट emi पर बहुत ही आसानी से ले सकते है ।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को बजाज फिनसर्व का Instant EMI Card अप्लाई करने का प्रोसेस बताएंगे आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 5 मिनट में अपना कार्ड बना पाएंगे |

Bajaj Finserv Instant EMI Card का पात्रता:

Bajaj Finserv Insta EMI Card Eligibility:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय होना चाहिए ।
  • आयु: 21-60 वर्ष होना चाहिए ।
  • आय: आपके पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए |
  • क्रेडिट स्कोर: 720 या इससे अधिक होना चाहिए ।

Bajaj Finserv Instant EMI Card आवश्यक दस्तावेज:

Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • पैन कार्ड आपके पास होना चाहिए |
  • एड्रेस प्रूफ आपके पास होना चाहिए |
  • आधार कार्ड नंबर KYC के लिए होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड होना चाहिए E Mandate Registration के लिए।

How to apply for the Bajaj Finserv Insta EMI Card Online 2024:

How to apply for the Bajaj Finserv Insta EMI Card Online 2024: Bajaj Finserv Instant EMI कार्ड आप घर बैठे कुछ ही मिनटों आप बना सकते है । केवल आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको बजाज finserv के ऑफिशियल वेबसाइट www.bajajfinserv.in/how-to-apply-for-insta-emi-card पर जाना है ।
  • अब आपको दाएं तरफ Mobile Number वाले बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे
  • अब आप GET IT NOW वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे ।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Let’s start with full name (Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024)

  • अब आपको Full Name वाले बॉक्स में आप अपना नाम दर्ज करे जैसा आपके Pan Card पर नाम है ।
  • अब आप Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Paraonal Details (Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024)

  • अब आप Full Name वाले ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम दर्ज करे ध्यान रहे जैसे आपके पैन कार्ड में नाम है उसी तरह दर्ज करे।
  • अब आप पैन कार्ड वाले बॉक्स में अपना पैन नम्बर दर्ज करे।
  • Date of Birth वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि दर्ज करे ध्यान रहे जैसे आपके पैन कार्ड में जन्म तिथि है उसी तरह दर्ज करे।
  • अब आप अपने एरिया का Pin Code दर्ज करे।
  • अब City वाले बॉक्स में Pin Code दर्ज करते ही आपके City का नाम आ जायेगा ।
  • अब आपको Select your employee type में अपना employee का प्रकार Saleried या Self Employed वाले ऑप्शन में से एक ऑप्शन का चयन करे ।
  • अब आप Gender वाले सेक्शन में अपना Gender का चयन करे ।
  • अब आप चाहे तो GSTIN NUMBER दर्ज करे अगर हो तो नही तो ये ऑप्शनल है आप इसे छोड़ भी सकते है ।
  • अब आप Peoceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जैसे Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपको क्या Limit मिलने वाला है वो दिखेगा ।
  • अब आपको Proceed For Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

KYC Verification Process (Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024)

  • Select KYC method वाले ऑप्शन में
  • Get KYC done using Digilocker वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
  • अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Digilocker का 6 Digit का जो Pin है उसे दर्ज करे ।
  • अगर आप अपना अकाउंट डिजिलॉकर पर अभी तक नही बनाए है तो यहां Click here पर क्लिक करें। और अपना Account बना ले।
  • Security Pin दर्ज करने के बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे आप Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाएंगे ।
  • अब आपको Purpose वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Know Your Customer वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आपको Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका KYC Eligibility Document वाले ऑप्शन में आपको Aadhar Card के सामने Select वाले
  • ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको सभी डीटेल्स जैसे फोटो, पता , जन्म तिथि आदि सभी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगा ।
  • अब आपको Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना करेंट एड्रेस दर्ज करने का ऑप्शन आएगा अपना करेंट एड्रेस दर्ज करे।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Relationship Details वाले ऑप्शन में Father वाले ऑप्शन का चयन करे ( आप अपने अनुसार दूसरा ऑप्शन भी चयन कर सकते है ) और आपको अपने पिता का नाम दर्ज करे।
  • अब आपको Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके कार्ड का लिमिट दिखेगा । और साथ ही आपको One Time Joining Fee भी 599 दिखेगा जिसे आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा । जिसे आपको पेमेंट करना होगा ।

Payment Process (Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024)

  • पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको Proceed For Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का मल्टिपल ऑप्शन ( UPI/DEBIT CARD/CREDIT CARD) दिखेगा । किसी एक का चयन करे और पेमेंट करे ।
  • अब जैसे आपका पेमेंट Successful हो जाएगा वैसे ही आपको Card Number के पास आपको View का ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे ।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके कार्ड का सभी डीटेल्स दिखेगा ।
  • अब आप नीचे की तरफ देखेंगे Active Now का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।

Complete your E-Mandate registration (Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024)

  • अब आपको E-Mandate करना होगा ।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Account Holder’s Name वाले में अपना नाम दर्ज करे।
  • अब आप IFSC Code वाले ऑप्शन में बैंक का IFSC कोड को दर्ज करे।
  • अब आप अपना Account Number वाले ऑप्शन में आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना है ।
  • Account Type में आपका कौन सा खाता है Savings खाता है या Current खाता है उसका चयन करे । ये
  • सभी जानकारी आपको आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा ।
  • अब आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप GET OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां दर्ज करे।
  • अब आप SUBMIT वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका E-Mandate होते जाएगा और E-Mandate होते ही आप देखेंगे आपका your insta emi card has been activated successfully लिखकर आ जायेगा ।
  • अब आप इस कार्ड का कही पर भी प्रयोग कर सकते है आपका कार्ड बन गया ।

How To Use The Bajaj Finserv EMI Network Card

How To Use The Bajaj Finserv EMI Network Card: Watch Latest Video

Bajaj Finserv e-Mandate Kaise Kare:

Bajaj Finserv e-Mandate Kaise Kare: Watch Latest Video

Important Link

Bajaj Finserv Instant EMI Card 2024

Bajaj Finserv Instant EMI Card Apply  Click Here
How To Apply Bajaj  Instant EMI Card Click Here
Bajaj Finserv Official Website Click Here