How To Create Digilocker Account 2024: डिजिटल लॉकर पर खाता ऐसे बनाए
How To Create Digilocker Account 2024: डिजिलॉकर का उद्देश्य भौतिक दस्तावेज को कम करना है डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा एक डिजिटल वॉलेट के रूप में आपको प्रदान किया जाता है | जिसमें आप सभी दस्तावेज Digitally रूप से आप एक एप्लीकेशन में रख सकते है, जो भारत सरकार द्वारा डिजिलॉकर के नाम से जारी किया गया है | Digilocker में आप सभी दस्तावेज रखे सकते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, (जैसे डिग्री मार्कशीट आदि) अपने वाहन की आरसी, अपने वाहन की इंश्योरेंस, आदि सभी प्रकार के दस्तावेज यहां से डाउनलोड करके App में सुरक्षित रख सकते हैं डिजिलॉकर क्योंकि पूरी तरीके से सुरक्षित है इसलिए आप इसमें अपने सभी दस्तावेज आसानी से रख सकते हैं डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है और इस ऐप में रखें सभी डॉक्यूमेंट हर जगह मान्य होगा आप लोगों को बहुत जगह देखने को मिलता होगा जब आप कोई फॉर्म अप्लाई करते हैं तो वहां पर डिजिलॉकर से डायरेक्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन आता है जैसे कि मैं आप लोगों को बता दूं अगर आप लोग ऑनलाइन अपना पासपोर्ट अप्लाई करते हैं तो वहां पर आप अपना दस्तावेज डायरेक्ट डिजिलॉकर से अपलोड कर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को यही बताएंगे की डिजिलॉकर पर आपको अपना खाता कैसे बनाना है।
How To Create Digilocker Account 2024
How To Create Digilocker Account 2024:
- सबसे पहले आपको डिजीलॉकर के ऑफिशियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाना है ।
- अब आपको ऊपर की तरफ SING UP का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
Creating account is fast and easy!
- अब आपको अपना कुछ डिटेल भरना होगा
सबसे पहले आपको Full Name वाले ऑप्शन में अपना पूरा नाम दर्ज करें जैसे आधार पर आपका नाम है । - अब आपको Date of Birth वाले ऑप्शन में आपको अपना Date of Birth दर्ज करें।
- अब आपको Gender वाले ऑप्शन में तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा Male, Female, Other इनमे से आपका जो भी Gender हो उस गोले पर क्लिक करे ।
- अब आप Mobile Number वाले ऑप्शन में अपना Mobile Number दर्ज करें।
- अब आप Email ID वाले ऑप्शन में अपना Email ID दर्ज करें।
- अब आप Set 6 Digit security PIN* वाले ऑप्शन में आपको एक 6 Digit का पासवर्ड बना लेना है इसी पासवर्ड के माध्यम से आप डिजिलिकर के वेबसाइट/ऐप में लॉगिन कर पाएंगे ।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Verify Mobile OTP
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज़ करें।
- अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
User Name
- अब आप यहां पर अपने मनपसंद का एक User Name बनाना है एक कोई User Name दर्ज करे। ध्यान रहे इसी User Name के माध्यम से आप Login हो पाएंगे ।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आएगा Your username will be set to
- अब आप OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Username Successfully Create का डिस्पले स्क्रीन पर दिखेगा।
- अब आपका Account Create हो गया
डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं?
डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं: Watch Latest Video
Important Link |
|
Digilocker Account Create 2024 | Login || SING UP |
How To Create DigiLocker Account Video | Click Here |
Aadhar Card Download By DigiLocker | Click Here |
Bike/Car/Other Vahan RC Download By DigiLocker | Click Here |
Pan Card Download By DigiLocker | Click Here |
Cast Certificate Download By DigiLocker | Click Here |
Income Certificate Download By DigiLocker | Click Here |
Domicile Certificate Download By DigiLocker | Click Here |
Ration Card Download By DigiLocker | Click Here |
DigiLocker ABC ID Card Kaise Banaye | Click Here |
DigiLocker Official website | Click Here |