LICHFL eMandate 2024- LIC HFL’s Online Loan Application

LICHFL eMandate 2024- LIC HFL’s Online Loan Application

LICHFL eMandate 2023 LIC HFLs Online Loan Application

What is Nach Mandate in LICHFL: इ नैच या E-Mandate क्या होता है 

What is Nach Mandate in LICHFL: इ नैच या EMandate क्या होता है:- E Nach या E-Mandate क्या होता है तो मै आप लोगो को बता दू की जब आप लोग LICHFL से किसी प्रकार का लोन लेते है तो आपको हर महीने EMI चेक से भरना पड़ता है लेकिन जब आप E Nach या E-Mandate कर लेते है तब आपको हर महीने EMI चेक से नहीं भरना पड़ता है आपके खाते से स्वयं पैसा उतना कटकर आपका EMI जमा हो जाता है | सिर्फ आपको अपने बैंक खाते में उतना पैसा बनाये रखना है जितना आपकी EMI कटता है अगर आप उतना पैसा नहीं रखते है तो आपकी EMI बाउंस हो जायेगी | जिससे आपको बाउंस चार्ज देना पड़ सकता है |

इसे भी पढ़े: LIC HFL Principle में पैसा कैसे जमा करे 

How To Register eNach Online LICHFL eMandate

How To Register eNach Online LICHFL eMandate: LIC HFL का eNACH/eMandate करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पडेगा आज आपको हम कुछ स्टेप बताएँगे जिसे फॉलो करके आप LIC HFL का eNACH/eMandate कर पाएंगे चलिए आप लोगो को बताते है |

Step-1: Visit & Login Process

  • सबसे पहले आपको LIC HFL के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाना है |
  • अब आपको Home के ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है |
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके आयेंगे तो eNACH के Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े: LICHFL का ब्याज दर कैसे कम करे 

Step-2: Loan/Application No.

  • अब आपको Loan/Application Number दर्ज करें
  • अब आप Captch Code दर्ज करें।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3:OTP Verification

  • अब आपको OTP Verification के लिए दो ऑप्शन दिखेगा अगर आप मोबाइल OTP से वेरिफिकेशन करना चाहते है तो मोबाइल वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें या अगर आप Email OTP से Verification करना चाहिए है तो Email OTP वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप Mobile/Email पर एक OTP आएगा वो OTP दर्ज करे ।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े: LIC HFL का फीस कैसे जमा करे 

Step-3:eMandate Details

  • अब आपके समाने EMandate Details खुलकर आएगा यहां पर आपको कुछ details भरना है और कुछ Details Automatic भरा हुआ होता है।
  • सबसे पहले Account Types आपको Select करना है की आपका Current Account है या फिर Sevings अकाउंट ।
  • अब आपको Account Holder Name वाले ऑप्शन में खाता धारक का नाम दर्ज करें।
  • अब आप Bank Account Number वाले ऑप्शन में अपना खाता नंबर दर्ज करें।
  • अब आप IFSC वाले ऑप्शन में अपना बैंक का IFSC कोड दर्ज करें। IFSC कोड आपके बैंक पासबुक या चेक बुक पर लिखा होगा ।
  • अब आपके बैंक का नाम ऑटोमैटिक आ जाएगा ।
  • अब आपको MICR वाले ऑप्शन में MICR नंबर दर्ज करें।
  • अब Amount वाले ऑप्शन में आपका मैक्सिमम अमाउंट दिखेगा लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की आपको जितनी EMI आती है उतना ही पैसा आपका कटता है यहां पर मैक्सिमम अमाउंट दिखता है ।
  • अब Name वाले ऑप्शन में आपको नाम को Select करना होगा जो क्लिक करते ही आपको दिखेगा ।
  • अब आपको Frequency वाले ऑप्शन में आपको जो पहले से Select वही Select रहने दे ।
  • अब आप Debit वाले ऑप्शन में Maximum Amount वाले चेक बॉक्स को टिक रहने दे ।
  • अब आप अपना Email वाले ऑप्शन में अपना Email ID दर्ज करे ।
  • अब आप Phone वाले ऑप्शन में अपना Mobile नंबर दर्ज करें।
  • अब आप Approval Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना eNach दो माध्यम से कर सकते है। Net-Banking और Debit Card इसमें से आपको Select करना है । तो मैं आप लोगो को Debit Card के माध्यम से बता रहा हूं।
  • अब आप Debit Card वाले ऑप्शन को Select करे।
  • अब आप Terms and conditions वाले चेक बॉक्स को टिक करे ।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका कुछ डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी । नीचे आपको अपने Debit Card Details भरना होगा।
  • अब आपको Card Number वाले ऑप्शन में आपको अपना Debit Card नंबर भरना है ।
  • अब आपको Valid Upto (MM/YY) वाले ऑप्शन में आपको अपना डेबिट कार्ड का Expire महीना और साल भरना है जो आपके Debit Card के ऊपर लिखा होगा ।
  • अब अपको Pin वाले ऑप्शन में आपको अपने ATM Card का पिन दर्ज करें।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जो बैंक के साथ मोबाइल नंबर लिंक होगा ।
  • Enter OTP वाले ऑप्शन में आपको जो OTP आया है उसे दर्ज करें।
  • अब आपको Approve वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Transection Status दिखेगा आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है । और आपको refresh या back नही करना है अपने Page को ऑटोमैटिक Redirect होगा बस आपको इंतजार करना है।
  • अब आपके सामने EMandate status Secufully दिखाएगा । अब आपका eNach/Emandate हो गया है।
  • अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ हेल्प मिला हो तो आर्टिकल को अपने ग्रुप/और लोगो को शेयर करें।

LICHFL eMandate:

LICHFL eMandate: Watch Latest Video

Importat Link

Customer Portal: Login For E mandate

Click Here

LIC HFL E-Mandate Kaise Kare (Hindi Video)

Click Here

इसे भी पढ़े LIC HFL का Rate of Interest कैसे कम करे 

Click Here

इसे भी पढ़े LIC HFL का फीस कैसे भरे |

Click Here

LIC HFL Official Website

Click Here

Sharing Is Caring: