SBI Credit Card Apply Online Lifetime Free 2024

SBI Credit Card Apply Online Lifetime Free

SBI Credit Card Apply Online Lifetime Free 2024:

SBI Credit Card Apply Online Lifetime Free 2024:

दोस्तो अगर आपका खाता एसबीआई(SBI) में है तो आप घर बैठे बहुत ही आसानी से SBI का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बना सकते है । आज के इस आर्टिकल में एसबीआई का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह पूरा प्रोसेस बताएंगे ।

आप SBI Credit Card को ऑनलाइन E-KYC आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदत से बहुत ही आसानी से बना सकते है ।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप कही पर भी कर सकते है जैसे EMI पर आप कोई भी समान खरीदकर उसका भुक्तान किस्तो में कर सकते है, ऑनलाइन बिल जमा कर सकते है, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है आदि ।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोगो को बनवाने में बहुत ही मुस्किलो का सामना करना पड़ता है । आज हम आसान तरीका आपको बताएंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसे भी पढ़े: Bajaj Finserv Instant EMI Card Apply Online

Documents Required for SBI Credit Cards?

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • फोटोग्राफ (Photograph)
  • बैंक खाता डिटेल्स (Bank A/C Details)

SBI Credit Card Eligibility?

  • उम्र – 21-70 (Age – 21-70 Yrs)
  • व्यवसाय – वेतनभोगी या स्व-रोज़गार (Occupation – Salaried or Self-Employed)
  • अन्य मानदंड – आय का नियमित स्रोत, अच्छा क्रेडिट स्कोर, आदि। (Other Criteria – Regular source of Income, Good credit score, etc.)

SBI Credit Card Apply Online Process

SBI Credit Card Apply Online: SBI Credit Card Apply Online प्रोसेस जानने के लिए ये सभी स्टेप को फॉलो करे |

Visit Official Website: SBI Credit Card Apply Online

  • सबसे पहले आपको एसबीआई कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbicard.com/en/eapply.page पर जाना है ।
  • अब आप जिस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है उस कार्ड के नीचे Apply Now वाले आप्शन पर क्लिक करे 
  • अब आपको Start apply journey पर क्लिक करें।

Personal Details : SBI Credit Card Apply Online

  • अब आपको 01 Personal Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको अपना First Name,Middle Name, Last Name को दर्ज करे।
  • अब अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज करे।
  • अब आप I have read the term and condition and hereby accept the same के बगल वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहां दर्ज करे।
  • अब आप Confirm OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Residential City का नाम City Name में दर्ज करे ।
  • अब आप Continue city वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना PAN DETAILS वाले ऑप्शन में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करे।
  • अब आप अपना जन्म तिथि को दर्ज करे।
  • अब आप Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने माता का नाम दर्ज करे।
  • अब आप Email ID वाले ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी को दर्ज करे।
  • Referral Code वाले ऑप्शन को छोड़ दे अगर Referral Code हो तो भर भी सकते है ।
  • अब आपको I hereby declared that my nationality is Indian के बगल वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब आप CONTINUE TO STEP 2 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Professional Details: SBI Credit Card Apply Online

  • अब आप Salary Person/ self employed person/ retired person वाले ऑप्शन में से आप जो भी है उसके अनुसार Select करे।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    अब आपको अपने Organization का नाम अर्थात अपने कम्पनी का Name दर्ज करे।
    अब Designation वाले ऑप्शन में आप अपना पोस्ट को दर्ज करे की आप किस पोस्ट पर है ।

     

Work Place Address: SBI Credit Card Apply Online

  • अब आपको अपना पूरा एड्रेस (जैसे H. No., गांव का नाम, लैंडमार्क, पिन कोड, अपने जिला का नाम, अपना प्रदेश आदि) दर्ज करना है जहां आप अपनी जॉब करते है ।
  • अब आपको Continue to step 3 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Digilocker for stand KYC verification: SBI Credit Card Apply Online

  • अब आपके सामने KYC का पेज खुलकर आ जायेगा ।
  • अब आपको Continue to Digilocker वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Pop-Up खुलकर आएगा ।
  • अब आपको Enter Aadhar Number वाले ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज करे।
  • अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब हमारे आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उसे यहां दर्ज करे।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आप DigiLocker का 6 Digit Security Pin दर्ज करे।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा Allow पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका एड्रेस आधार कार्ड से फेच होकर आ जायेगा आप चाहे तो इसे ही रख सके है नही तो
  • अगर आप अपने एड्रेस में किसी प्रकार का चेंज करना चाहते है तो My Address has Changed वाले ऑप्शन पर क्लिक करके चेंज भी कर सकते है । अगर आप चेंज नहीं करना चाहते है तो अपने एड्रेस के सामने गोले पर क्लिक करें।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Continue & Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा की KYC VERIFICATION कैसे करना चाहते है ।
  • अगर आप घर बैठे KYC करना चाहते है तो VKYC (Video KYC) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना केवाईसी Complete करा सकते है या अगर आप चाहते है की बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर पर आ के KYC करे तो आप Online Bank Verification (help to get your card faster) वाले ऑप्शन को चयन करे ।
  • अब जैसे आपका KYC Complete होगा आपका Credit Card बनकर आ जायेगा और आप अपना limit भी देख पाएंगे ।

How To Apply SBI Credit Card: Watch Latest Video

How To Use SBI Credit Card First Time: Watch Latest Video

SBI Credit Card Unboxing/ Benefits/ Charges/ Disadvantage: Watch Latest Video

How To Close Your SBI Credit Card Online: Watch Latest Video

SBI Credit Card Frauds Complaints: Watch Latest Video

How To Pay SBI Credit Card EMI Online: Watch Latest Video

Important Link

SBI Credit Card Apply Online 2024 Click Here
How To SBI Credit Card Apply Online- Video Click Here
How To Use SBI Credit Card Click Here
Official Website Click Here