Best Tips: Khasra Khatauni UP | खसरा खतौनी कैसे निकलती है 2024

Khasra Khatauni UP खसरा खतौनी कैसे निकलती है

Khasra Khatauni UP | खसरा खतौनी कैसे निकलती है

Khasra Khatauni UP | खसरा खतौनी कैसे निकलती है: दोस्तों आप लोग घर बैठे किसी भी जमीन की सभी जानकारी देख सकते हैं कि वह जमीन कब खरीदी गई है, कब बेची गई है, कितनी जमीन बेची गई है, कितनी जमीन खरीदी गई है, किसने बेचा है, कब बेचा है, किसका नाम खारिज करके किसका नाम चढ़ाया गया है, बरसात नामा किसके नाम चढ़ा है, ये सभी जानकारी आप खसरा खतौनी डाउनलोड करके देख सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को यही बताएंगे कि आप लोग घर बैठे ऑनलाइन किसी जमीन का खसरा खतौनी कैसे देखेंगे |

How To Check Khasra Khatauni Uttar Pradesh

How To Check Khasra Khatauni Uttar Pradesh: दोस्तों खसरा खतौनी देखने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा जो की बहुत ही आसान स्टेप है जिसे फॉलो करके आप अपना खसरा खतौनी देख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Step-1 : Visit Official Website & Process: Khasra Khatauni UP

  • सबसे पहले भूलेख के ऑफिसियल वेबसाइट www.upbhulekh.gov.in पर आपको जाना है ।
  • अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन खुलकर आएगा |
  • अब आपको “रियल टाइम खतौनी की नकल देखें” इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Enter Captcha Code दर्ज करने का एक ऑप्शन आएगा आपको जो कैप्चा कोड दिख रहा हो सेम उसी तरीके से Enter Captcha में दर्ज करें।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
  • अब सबसे पहले आपको अपना जनपद यानी जिला Select करना है |
  • अब आपके जिले में जितने तहसील होंगे सभी तहसील दिखने लगेंगे उसमें से अपने तहसील के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उस तहसील में जितने ग्राम/गांव होंगे वह सभी दिखेंगे अब इसमें से अपने गांव को Select करें |
  • अपने गावं को जल्दी खोजने के लिए सामने एक कीबोर्ड दिखेगा जिसमें आप अपने गांव के पहले अक्षर को Select करेंगे तो उस अक्षर से जितने गांव होंगे सभी गाँव आपके सामने दिखने लगेंगे तो आप अपने गांव के नाम पर क्लिक करे।

Step-1 : Search Khasra Khatauni : Khasra Khatauni UP

अब आपके सामने पांच ऑप्शन आएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी खसरा खतौनी देख या डाउनलोड कर सकते हैं |

  1. खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें:-
    • आप अपना खसरा खतौनी खसरा/गाटा संख्या द्वारा देखना/डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपको अपना खसरा/गाटा संख्या दर्ज करें।
    • अब आप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपको अपने खसरा/गाटा संख्या नंबर के सामने एक गोला दिखेगा उस गोले पर क्लिक करें ।
    • अब आप उध्दरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखेगा Enter Captcha कोड वाले बॉक्स में जो कैप्चा कोड दिख रहा है उसे दर्ज करें।
    • अब Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपके सामने आपका खसरा खतौनी खुलकर आ जाएगा जो की सभी डिटेल आप अपना देख सकते हैं की कब खरीदा गया है कब बेचा गया है किसने किसको बेचा है आदि |
  2. खाता संख्या द्वारा खोजें:-
    • अगर आप अपना खसरा खतौनी खाता संख्या द्वारा देखना/डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा खाता संख्या द्वारा खोजें इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपको अपना खाता संख्या दर्ज करें।
    • अब आप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपको अपने खाता संख्या नंबर के सामने एक गोला दिखेगा उस गोले पर क्लिक करें ।
    • अब आप उध्दरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखेगा Enter Captcha कोड वाले बॉक्स में जो कैप्चा कोड दिख रहा है उसे दर्ज करें।
    • अब Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपके सामने आपका खसरा खतौनी खुलकर आ जाएगा जो की सभी डिटेल आप अपना देख सकते हैं की कब खरीदा गया है कब बेचा गया है किसने किसको बेचा है आदि |
  3. खातेदार के नाम द्वारा खोजे:-
    • अगर आप अपना खसरा खतौनी खातेदार के नाम द्वारा देखना/डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा “खातेदार के नाम द्वारा खोजे” इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपको अपना खातेदार के नाम दर्ज करें।
    • अब आप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपको अपने खाता संख्या /गाटा नंबर के सामने एक गोला दिखेगा उस गोले पर क्लिक करें ।
    • अब आप उध्दरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखेगा Enter Captcha कोड वाले बॉक्स में जो कैप्चा कोड दिख रहा है उसे दर्ज करें।
    • अब Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
    • अब आपके सामने आपका खसरा खतौनी खुलकर आ जाएगा जो की सभी डिटेल आप अपना देख सकते हैं की कब खरीदा गया है कब बेचा गया है किसने किसको बेचा है आदि |

How Can I Get Khasra Khatauni Online 2024:

Khasra Khatauni UP

How Can I Get Khasra Khatauni Online 2024: Watch Latest Video

Apne Village Ka Code Kaise Nikale 2024

Apne Village Ka Code Kaise Nikale 2024: Watch Latest Video

Important Link

UP Khasra Khatauni Online 2024
Click Here
How To Check UP Khasra Khatauni Online 2024
Click here
Check Registry Details (IGR)
Registration || Login 
How To Registration (IGR) Video
Click Here
How To Check Registry Details (IGR) Video
Click Here
अपने गांव (ग्राम) कोड देखे
Click Here
अपने गांव (ग्राम) कोड देखे – Video
Click Here
Official Website
Click Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment