HSRP Number Plate Online Booking 2024: HSRP Number Online Apply

HSRP Number Online Booking 2024 HSRP Number Online Apply

HSRP Number Plate Online Booking 2024: HSRP Number Online Apply

HSRP Number Plate Online Booking 2024: दोस्तों आज के समय में आप सभी लोगो को पता ही होगा की वाहन का चालान ऑनलाइन काट दिया जाता है लेकिन ऐसा सम्भव कैसे हो पता है । क्या आप लोग इस बात पर कभी विचार किए है नही तो मैं आप लोगो को बताता हूं। तो यह सभी चीजे संभव हो पाती है HSRP Number Plate की वजह से क्योंकि High Sequrity Number Plate का इसमें बहुत बड़ा रोल होता है ।

What is HSRP Number Plate: HSRP नंबर क्या है |

What is HSRP Number Plate: HSRP यानि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एल्यूमीनियम की धातु से बनी हुई एक नंबर प्लेट होती है । जिसमे आप लोगो को एक होलोग्राम देखने को मिलता है । और उसके नीचे अपने देश का कोड (IND) लिखा हुआ होता है । और उसके नीचे ध्यान से देखेंगे तो आप को 10 अंकों का कोड लिखा हुआ मिलेगा । जो बार कोड के रूप में होता है । ये HSRP नंबर प्लेट वाहन के फ्रंट साइड और बैक साइड यानि दोनो हिस्सा में लगा होता है ।

अब ध्यान देने वाली ये बात है कि ये नंबर प्लेट डिजिटली रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही परिवहन विभाग द्वारा HSRP नम्बर प्लेट जारी किया जाता है । जो किसी दूसरे वाहनों पर नहीं लगा जा सकता है । जिस वाहन के लिए जारी होगा उसी वाहन में ये नंबर प्लेट लगेगा । क्योंकि इस नंबर प्लेट के 10 अंकों के कोड में गाड़ी का पूरा डिटेल्स छुपा होता है ।

Why is HSRP Number Plate Important:

Why is HSRP Number Plate Important: पिछले दशकों में आप लोगो को बहुत ज्यादा सुनने में मिला होगा की आज इनकी वाहन चोरी हो गई कल उनका वाहन चोरी हो गया है क्योंकि ऐसे उनका नंबर प्लेट बहुत ही आसानी से बदला जा सकता था । इन्ही सभी वजह को देखते हुए परिवहन विभाग ने HSRP नंबर प्लेट जारी करने का निर्णय लिया जो डिजीटली रूप से रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होता है । जो एक बार अगर आप अपने वाहन में लगा देते है तो उसे दोबारा किसी और वाहन में नहीं लगा सकते है । उसे निकालने के लिए नंबर प्लेट को काटना पड़ेगा ।

How To Apply HSRP Number Plate 2024:

How To Apply HSRP Number Plate 2024: HSRP नंबर प्लेट आर्डर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना पडेगा |

  • सबसे पहले HSRP नम्बर प्लेट बुकिंग के लिए आपको www.bookmyhsrp.com पर जाना है ।
  • अब आप लोग यहां से कुल 16 राज्यों(, Odisha, Rajasthan, Sikkim, Uttar Pradesh,Andhra Pradesh, Assam, Bihar, Daman And Diu, Andaman And Nickobar Island, Delhi, Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka, Madhya Pradesh, Uttarakhand, West Bengal )का HSRP नंबर प्लेट रजिस्टर कर सकते है आगे और राज्यों का भी रजिस्ट्रेशन की सेवा उपलब्ध हो सकता है । और राज्यों का HSRP नंबर प्लेट ऑर्डर करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके कर सकते है |

HSRP Order For Other States

Jammu & Kashmir Click Here
Hariyana Click Here
Punjab Click Here
Kerala Click Here
TamilNadu Click Here
Maharashtra Click Here
Nagaland Click Here
Mizoram Click Here
Arunachal Pradesh Click Here
Lakshadweep Click Here
  • Step -1:- Booking Detail

  • अब आपको High Security Registration Plate with Colour Sticker में आपको एक Book का ऑप्शन मौजूद होगा Book वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका वाहन जिस राज्य का है उस राज्य का चयन करे।
  • अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (गाड़ी नंबर) दर्ज करे ।
  • अब आप अपने वाहन का Chassis Number दर्ज करें।
  • अपने वाहन का इंजन नंबर दर्ज करें।
  • अब आप कैप्चा कोड को भरे ।
  • अब आप click here के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके वाहन की अधिकतम डिटेल्स ऑटोमैटिक fetch होकर आ जायेगा ।
  • अब आप contact information में आपको अपना नाम भरे |
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी भरे |
  • अब अपना पूरा मोबाइल नंबर भरे |
  • अब आपको अपना पूरा पता को भरे |
  • अब आपको नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको दर्ज करके Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step -2:- Fitment Location

इस वाले ऑप्शन में आपको सबसे पहले अपने डिलीवरी का प्रकार Select करे कि आप अपना नंबर प्लेट घर पर मंगवाना चाहते हैं या किसी डीलर के पास जाकर लगवाना चाहते हैं | अगर आप घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आपको उसका कुछ डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा और अगर आप किसी डीलर के पास डायरेक्ट जाकर लगवाना चाहते हैं तो इस कंडीशन में आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी

  • अगर आप अपने नंबर प्लेट के डिलीवरी घर पर चाहते हैं तो आपको अपना पिन कोड दर्ज करना है अन्यथा अगर आप डीलर के पास जाकर अपना नंबर प्लेट लगवाना है चाहते हैं तो अपॉइंटमेंट के ऑप्शन को चुने |
  • अब डीलर अपॉइंटमेंट चुनने के लिए आपको अपना राज्य और अपना जिला Select करना है |
  • अब आपको अपने डीलर का पिन कोड दर्ज करें नहीं तो आपको को Go के ऑप्शन पर जाकर अपने जनपद के सभी डीलर की लिस्ट को देख सकते हैं |
  • अब आपको अपने डीलर का नाम चुना है और Confirm डीलर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |

Step -3:-Appointment Slot

  • अब किस दिन अपना नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं उस दिन का के slot का चयन करना है ।
  • Slot का चयन करने के लिए कोई एक ब्लैक डेट को चुने ।
  • अब आप बुकिंग का टाइम चुने ।
  • अब आप Confirm & Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step -4:-Booking Summary

  • अब आपके सामने बुकिंग की सभी जानकारी दिखेगी यहां पर आपको सभी जानकारी अच्छे से पढ़ लेना है ।
  • अब आपको Confirm & Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ध्यान देने वाली ये बात है की एक बार आपकी बुकिंग confirm होने के बाद इसमें आप किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर पाएंगे ।

Step -5:-Verify Detail & Pay

  • अब आपको अपना नंबर प्लेट की बुकिंग करने के लिए आपको HSRP के तरफ से पड़ने वाली फीस को पेमेंट करना होगा ।
  • इसमें आपको नंबर प्लेट को लगवाने वाला फीस जुड़ जाता है । आपको डीलर को किसी प्रकार का पेमेंट नहीं करना पड़ेगा ।
  • पेमेंट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है उसके बाद आपको Pay Online के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन (Credit & Debit Card, Net Banking, UPI, QR Code, Pay Later & Wallet) पेमेंट करने के लिए दिखेगा अब इसमें से आपको किसी एक ऑप्शन का चयन करके अपना पेमेंट करना है।

Step -6:-Download Receipt

  • अब आपको अपना पेमेंट करने के बाद आपको ऑर्डर समरी ( Order Receipt) डाउनलोड कर लेना है ।
  • अब आप जिस दिन अपना नंबर प्लेट लगवाने जायेंगे उस दिन आप अपना ये आर्डर रिसिप्ट को लेकर जाना है ।

अगर किसी कारण वश आपका पैसा कट जाता है और ऑर्डर रिसिप्ट जेनरेट नहीं होता है तो Click Here पर क्लिक करके जाने कैसे रिसिप्ट आपको मिलेगा ।

HSRP Number Plate Apply Online 2024:

HSRP Number Plate Apply Online 2024: Watch Latest Video

Download HSRP Receipt:

Download HSRP Receipt: Watch Latest Video

HSRP Receipt Kaise Download Kare Without Order Number

HSRP Receipt Kaise Download Kare Without Order Number: Watch Latest Video

Important Link

Online Oerder HSRP Number Plate 2024
Click Here
How To Order HSRP Number Plate – Video
Click Here
Download HSRP Receipt
Click Here
How To Download HSRP Receipt – Video
Click Here
HSRP Receipt Kaise Download Kare Without Order Number
Click Here
How To HSRP Receipt Kaise Download Kare Without Order Number – Video
Click Here
HSRP Official Website
Click Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment