LIC Premium Payment Online at Official Website: LIC क़िस्त ऐसे जमा करे

LIC Premium Payment Online at Official Website

LIC Premium Payment Online at Official Website: LIC क़िस्त ऐसे जमा करे

LIC Premium Payment Online at Official Website: दोस्तो अगर आप लोग भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड या LIC करा रखे है । तो आपकी महीने में जब भी किस्त आता है तो उसका किस्त/Premium जमा करने आप लोगो को LIC के ऑफिस जाना पड़ता है और वहा पर किस्त/Premium जमा करने के लिए फॉर्म एक फॉर्म भरना पड़ता है । उसके बाद लाइन में भी लगना पड़ता है जमा करने के लिए जिसकी वजह से आपका टाइम बहुत ज्यादा बर्बाद होता है । आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताउगा की आप लोग अपना एलआईसी की किस्त/Premium घर बैठे कैसे जमा करेंगे । जिससे आपको कही जाने की जरूरत नहीं होगा आप घर बैठे जमा करके एलआइसी की RECEIPT/रसीद भी डाउनलोड कर पाएंगे ।

Pay LIC Premium Online Without Login: बिना लॉग इन किये LIC किस्ते जमा करे 

Pay LIC Premium Online Without Login: बिना लॉग इन किये LIC किस्ते जमा करे: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को बताएंगे कि एलआईसी का किस्त बिना लॉगिन किए डायरेक्ट आप लोग कैसे जमा करेंगे पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बताने वाले हैं जैसे हम बताएंगे आप लोग वैसे ही स्टेप फॉलो करेगा बहुत ही आसानी से आप लोग अपनी एलआईसी का किस्त या प्रीमियम जमा कर पाएंगे।

Step-1:- Visiting Official Website

  • सबसे पहले आपको एलआइसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना है ।
  • अब आप Pay Premium Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने के पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें लिखा होगा This is external link, Are you sure want to continue सिंपल सा आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Pay Direct वाले ऑप्शन में Please Select का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे और Renewal Premium/Revival को select करे।
  • अब आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2:- CUSTOMER VALIDATION

CUSTOMER VALIDATION: अब यहां पर आपके पालिसी से संबंधित जानकारी भरना होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपको Policy Number वाले बॉक्स में आप अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करे।
  • अब आप Mobile Number वाले बॉक्स में अपना Mobile Number दर्ज करें। मोबाइल नंबर ये जरूरी नहीं है की ये मोबाइल नंबर रजिस्टर हो आप यहां कोई भी एक वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है ।
  • अब आपको Date of Birth वाले बॉक्स में अपना Date of Birth दर्ज करें। Date of Birth जो पॉलिसी बॉन्ड पर लिखा हो वही यहां पर दर्ज करें।
  • अब आप Email ID वाले बॉक्स में अपना Email ID दर्ज करें। ये भी इमेल आईडी जरूरी नहीं है की रजिस्टर हो आप कोई भी एक वैलिड या एक्टिव ईमेल आईडी दर्ज कर सकते है।
  • अब आपको I Agree के बगल/सामने एक बॉक्स दिखेगा इस बॉक्स के ऊपर क्लिक करके बॉक्स को टिक करे ।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2:- Add more Policies for Premium Payment

Add more Policies for Premium Payment: अब यहां पर आप अपने एक से अधिक Policy का किस्त/Premium जमा करना चाहते है तो उसे भी या Add करे।

  • सबसे पहले आप Policy Number वाले बॉक्स में आप दूसरा वाला Policy Number दर्ज करें।
  • अब उस Policy का Premium कितना आता है आप Instalment Premium Without Tax वाले बॉक्स में दर्ज करे ।
  • अब आप Add to List पर क्लिक करें।
  • अब आपका दूसरा वाला भी Policy Add हो जाएगा।

Note: अगर आपको केवल एक ही policy का किस्त/प्रीमियम जमा करना है तो आप इस वाले ऑप्शन को छोड़ देंगे । और नीचे आ जाना है आपका कितना किस्त आया है वो दिखेगा Tax कितना Policy पर जमा होगा वो दिखेगा अगर आप आपके लिस्ट लेट से जमा कर रहे होंगे तो वो कितना Fine लगाया गया है वो भी दिखेगा ।

  • अब आप Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Check & Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3:- Choose Payment Gateway

Choose Payment Gateway: अब आपको यहां पर अपना Choose Payment Gateway का चयन करना है की आप किस Payment Gateway के माध्यम से Payment करना चाहते है। ध्यान दे ये Payment Gateway हैं आप किसी भी बैंक एटीएम कार्ड या यूपीआई से अपना पेमेंट कर पाएंगे |

  • अब आप Payment Gateway में Paytm या Bill Desk किसी एक के सामने  Check & Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Net Banking या Credit Card/Debit Card या QR या UPI में से एक ऑप्शन का चयन करे । जैसे की मैं Credit Card/Debit Card से करने वाले है ।
  • सबसे पहले हम Credit Card/Debit Card वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आप अपना Card Number, Expiration Date, CVV/CVC, और Card Holder Name दर्ज़ करें।
  • अब आप Make Payment for पर क्लिक करें।
  • अब आपके बैंक के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उसे पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आप यहां पर दर्ज करे और Make Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका ओटीपी ऑटोमेटिक वैलिडेट होगा और आपका पेमेंट हो जाएगा अब आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है अपने मोबाइल या कंप्यूटर को रिफ्रेश मत करिएगा 2 मिनट तक आपको Wait करना है पेमेंट Succuss होने के बाद 2 से 3 मिनट के अंदर साइड में आपको आपका रिसिप्ट डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना रिसिप्ट डाउनलोड कर ले |
  • अगर आप लोगों को इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो तो इसे और लोगों में शेयर करें

LIC Premium Payment Online Without Login 2024

LIC Premium Payment Online Without Login 2024: Watch Latest Video

Important Link

LIC Premium Payment Online
Click Here
How To Pay LIC Premium Payment Online – Video
Click Here
LIC Other Topic Post & Video
Click Here
LIC of India Official Website
Click Here