Driving Licence Apply Process 2024 | Best Process Apply Driving Licence

Driving Licence Apply Process 2024

Driving Licence Apply Process 2024 | अब आधार से ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

Driving Licence Apply Process 2024: दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा की अपने देश यानी भारत के अंदर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना गैर कानूनी माना गया है अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उसे कंडीशन में आपके ऊपर बहुत ज्यादा जुर्माना और दंडित किया जाएगा

Driving Licence Apply Process 2024: परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है | जो अधिकारी रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण मोटर वाहन के लिए दस्तावेज है | मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत आपको देश के अंदर कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है | जिससे आपको देश के अंदर गाड़ी चलाने का परमिशन मिल जाता है |

Driving Licence Apply Process 2024: सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी राज्यों के निवासी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आसानी से E-KYC के माध्यम से Driving Licence बना सकते हैं |

How To Apply Driving Licence 2024

how to apply driving licence 2024: e-KYC Process:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना है |
  • अब आपको यहां पर “Drivers/ Learners Licence” के ऑप्शन को चूस या क्लिक करना है |
  • अब आपको फॉर्म अप्लाई करने से पहले सभी इंस्कोट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़कर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • कटेगरी के ऑप्शन में General ऑप्शन को चयन करें उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें
  • अब यहां पर अगर आप E-KYC के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो “Submit via Aadhar Authentication” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा जिसको आपको OTP वाले ऑप्शन में दर्ज करना है और  T & C को एक्सेप्ट करें और Authenticate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब ई E-KYC होने के बाद आपकी जो भी डिटेल है वह ऑटोमेटिक Fetch होकर आ जाएगी अब आपको सभी डिटेल पढ़कर Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

Apply Process Start:

अब आपकी कुछ डिटेल आधार के माध्यम से आ जाएगी जैसे आवेदक और आवेदक के पिता का नाम आवेदक की जन्म तिथि आवेदक का जेंडर और आवेदक का पता और आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी कुछ डिटेल खुद भरना होगा जैसे:-

  • सबसे पहले आवेदक को अपना जन्म स्थान भरना है
  • अब आवेदक को अपना देश Select करना है
  • अब आवेदक को अपना शैक्षिक योग्यता और ब्लड ग्रुप दर्ज करना है
  • अब आवेदक को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना है
  • अब आवेदक को एक इमरजेंसी अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अब आवेदक को अपने शरीर के किसी अंग पर कोई एक पहचान जैसे तिल आदि दर्ज करना है

Vehicle Selection Process:

  • Motorcycle Without Gear:- Non Transport (MCWOG): अगर आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो आप उन दो पहिया वाले वाहन को चला सकते हैं जो बिना गियर की चलती हैं जैसे स्कूटी आदि |
  • Motorcycle With Gear:- Non Transport(MOWG): अगर आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो ऐसे दो पहिया वाहन को आप चला सकते हैं जो गियर से चलते हैं जैसे मोटरसाइकिल आदि |
  • Light Motor Vehicle(LMV): लाइट मोटर व्हीकल का अर्थ होता है कि आप ऐसे वाहन को चला सकते हैं जो लाइट अर्थात हल्के भार वाले वाहन होते हैं जो 7,500KG तक के फोर व्हीलर वाहन सम्मिलित होते हैं जैसे कार,जीप, टैक्सी, टेंपो आदि

Declaration:

  • अब आपको डिक्लेरेशन वाले प्रक्रिया में कुछ सवालों का जवाब आपको Yes और No में देना है |
    • आपको पहले कभी लाइसेंस जारी तो नहीं हुआ है या अगर जारी हुआ है तो रद्द तो नहीं किया गया है इसमें आपको जवाब Yes और No में देना है |
    • क्या आप मरने के बाद अपने शरीर के अंगों को दान में देना चाहते हैं इसका भी जवाब आपको Yes और No में देना है |
    • क्या आप विकलांग तो नहीं हैं ? इसका भी जवाब आपको Yes और No में देना है
    • क्या आपकी आँखें अच्छी तरह से काम करती है ? इसका भी जवाब आपको Yes और No में देना है |
    • क्या आपकी आंखें लाल और हरे रंग में अंतर महसूस कर सकती हैं ? इसका भी जवाब आपको Yes और No में देना है |
    • क्या आपको नाइट ब्लाइंडनेस तो नहीं है ?  इसका भी जवाब आपको Yes और No में देना है |
  • अब आप सभी प्रश्नों का उत्तर Yes और No में देने के बाद हैं | कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • अब आप जैसे सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक रिफरेन्स नंबर दिखने लगेगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है और  Next  वाली बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अगला स्टेप कंप्लीट करने के लिए Application Number and DOB दर्ज करके कैप्चा कोड आपको दर्ज करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Document Upload Process:

जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा की ई E-KYC के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने में आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होते हैं और इसमे भी आपका फोटो आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक Fetch होकर आ जाता है और आपको केवल अब सिर्फ हस्ताक्षर अपलोड करना होता है

  • इस सेक्शन में आपको सिर्फ अपने हस्ताक्षर अपलोड करने होते हैं |
  • अब दूसरे वाले ऑप्शन में आपके सिग्नेचर अपलोड करने के बाद Upload and View File  के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद Save Photo and Signature Image Files वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े

Fee Payment Process:

  • अब आपको Fee Payment  करने के लिए एप्लीकेशन नंबर जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आप Fee Payment  के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आप जो भी Vehicle Select किए होंगे उसके अनुसार आपको फीस जमा करनी होगी  जो आपको स्क्रीन पर दिखेगा
  • अब आपको पेमेंट गेटवे का प्रकार चुनना है और कैप्चा कोड दर्ज करके  Pay Now  के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फीस पेमेंट करने के बाद आप अपनी रसीद प्रिंट करके रख ले

अब अगर आपको कहीं पर कोई प्रॉब्लम हो तो एक बार यह पूरी वीडियो जरूर देख ले

How To Apply Driving Licence 2024 Process: Latest Video

Driving licence application number kaise nikale | How to find driving licence application number

Driving licence application number kaise nikale | How to find driving licence application number:

How to download digital RC from Parivahan?

How to download digital RC from Parivahan: दोस्तों अगर आप अपने वाहन की डिजिटल RC डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने गाड़ी की RC DIGILOCKER और परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | अगर आप इस विडियो को देखते है तो इस विडियो में पूरा प्रोसेस बताया गया है की ऑफिसियल वेबसाइट से और digilocker दोनो से कैसे वाहन की RC डाउनलोड करना है |

How to download digital RC from Parivahan: Watch Latest Video

Important Link

Apply Learning and Renewal DL

Click Here

How To Apply Learning and Renewal DL – Video

Click Here

Know Your All Type Vehicle Licence Fee Structure

Click Here

Download Driving Licence

Click Here

How To Download Driving Licence – Video

Click Here

Download / Print RC

Click Here

How To Download / Print RC – Video

Click Here

Parivahan Vibhag Official Website

Click Here

How to download digital RC from Parivahan?

How to download digital RC from Parivahan: अब आप अपने वहां की rc डिजिटल लॉकर और परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करे सकते है |


गाड़ी की आरसी कैसे डाउनलोड करें?

अब आप इस विडियो को देखकर अपने गाड़ी की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |Click Here