सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र ऐसे बनाए | How To Make Integrity Pledge Certificate

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र ऐसे बनाए | How To Make Integrity Pledge Certificate

Central Vigilance Commission Certificate

अब कोई भी व्यक्ति सीधे Central Vigilance Commission से खुद की ईमानदारी का Stamp लगवा सकता है। इसके लिए आपको आयोग Honesty की प्रतिज्ञा लेने का पर Certificate भी जारी करेगा। अब बहुत लोगो के मन में ये प्रश्न आ रहे होंगे की इसके लिए हमको Verify करवाना पडेगा तो आप लोगो को बता दे की इसके लिए यह Verify कराने की जरूरत नहीं है कि आवेदक सच्च मे ईमानदार है। महज यह प्रतिज्ञा ‘ना भ्रष्टाचार करेंगे ना होने देंगे’ दिलवा कर Online Certificate दिए जा रहे हैं।

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र कहा से बनवाए:

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए फिलहाल केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट से Online प्रतिज्ञा की शुरुआत की है। इसके लिए आवेदन Invite किया गया है और यह प्रतिज्ञा कैसे लेनी है और इसके लिए आपको क्या करना है, का पूरा ब्योरा दिया गया। आयोग ने ‘भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ अभियान’ को लेकर यह नए रास्ते का निर्माण किया है जिसे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा (INTEGRITY PLEDGE) का नाम दिया गया है।

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण ऑनलाइन आवेदन के लिए आप तीन आसान स्टेप फॉलो करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |

1-      सबसे पहले आपको Central Vigilance Commission के ऑफिसियल वेबसाइट www.pledge.cvc.nic.in पर चले जाना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2-      अब आपको यहाँ पर दो आप्शन “एक नागरिक के रूप” में और “एक संगठन के रूप” में मिलेगा अगर आपका कोई संगठन है तो आप दुसरे आप्शन पर और आप अकेले बतौर नागरिक के रूप में सपत लेना चाहते है तो प्रथम आप्शन पर क्लिक करेंगे

3-      अब आपके सामने एक नया विंडोज खुलकर आयेगा जिसमे आपसे आपकी जानकारी मांगी जायेगी को भरकर “भाषा के चयन के लिए आगे बढे” पर क्लिक करना होगा

4-      अब आपको अपने भाषा का चयन करना जिस भाषा में आप सपत लेना चाहते जिस भाषा में आप सपत लेंगे उसी भाषा में आपका सर्टिफिकेट आयेगा |

5-      अब आपको “प्रतिज्ञा पढ़िए” पर क्लिक करना होगा और प्रतिज्ञा आपको बढना है |

6-      अब आपको “मैंने प्रतिज्ञा ली” पर क्लिक करना होगा |

7-      अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी की आपको इस वेबसाइट के बारे में कहा से पता चला किसी एक आप्शन पर क्लिक करके “Submit” पर क्लिक करना होगा |

Important All Link

Make Online Certificate
Click Here
Make Online Certificate Process
Click Here
Download Certificate
Click Here
Official Website
Click Here

 

1 thought on “सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र ऐसे बनाए | How To Make Integrity Pledge Certificate”

Leave a Comment