New Voter id Card Apply Process 2024: अब ऐसे बनेगा नया वोटर आईडी कार्ड

New Voter id Card Apply Process

New Voter id Card Apply Process 2024: अब ऐसे बनेगा नया वोटर आईडी कार्ड

New Voter id Card Apply Process 2024: दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि हमारे देश में प्रत्येक 5 वर्ष में कोई ना कोई चुनाव होता रहता है चाहे लोकसभा का हो, चाहे वह राज्यसभा का हो, चाहे विधानसभा या विधानपरिषद के ही क्यों ना हो आप सभी को पता है की आपको किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए आपके पास Voter id Card अर्थात मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है तभी आप लोग वोट डाल पाएंगे तो आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को मतदाता पहचान पत्र के आवेदन के प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताएंगे |

What is Voter ID Card

What is Voter ID Card: मतदाता पहचान पत्र अर्थात Voter id Card भारत के स्थाई अवश्य नागरिकों को दिया जाने वाला एक प्रकार का पहचान पत्र (Identity Card) है जो भारत के निर्वाचन आयोग यानी चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया जाता है इस कार्ड की सहायता से आप किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए एलिजिबल होते हैं इस कार्ड को Election Photo Identity Card(EPIC) के नाम से भी हम जानते है

How To Apply Voter id Card Online 2024

How To Apply Voter id Card Online 2024: Registration Process

  • मतदाता पहचान पत्र अर्थात वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले भारत के निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट  https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं
  • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए Fill Form 6 पर क्लिक करें
  • अब आपको Sign-up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और कैप्चर कोड दर्ज करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको फील करके वेरीफाई पर क्लिक करना है
  • वेरीफाई करने के बाद आपको नया पासवर्ड बना लेना है

Login Process

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP पर क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वह OTP दर्ज करके Verify & Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Apply Process

  • एक बार पुनः Fill Form 6 पर क्लिक करें

A: Select State, District and AC

  • सबसे पहले राज्य के नाम का चयन करें |
  • अब आप अपने जनपद यानि जिला का नाम चुने |
  • अब यहाँ पर अपने विधानसभा का नाम चुने |

B: Personal Detail

  • अब आप अपना पूरा नाम दर्ज (भरे) करें |
  • अब नीचे दुसरे वाले बॉक्स में आपका नाम आपके क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जायेगा |
  • अपना नवीनतम (Recent) एक पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो अपलोड करें | जिसका [Max साइज़ 2 MB JPG/JPEG] होना चाहिए |

C: Relatives Detail

अब आपको यहां पर अपने Relative का details भरना है

  • सबसे पहले आप अपने रिलेटिव का चयन करें
  • अब आपको अपने रिलेटिव का पूरा नाम दर्ज करना है
  • अब आपके रिलेटिव का नाम क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जाएगा
  • अब आपके रिलेटिव का नाम नीचे दुसरे वाले बॉक्स में आपके क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जायेगा |

D: Contact Detail

अब इसमें आपको अपना Contact Details Fill करना है

  • अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक करना है
  • अब आप ओटीपी दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले
  • अब आपको ईमेल आईडी दर्ज करना है

E: Aadhar Card Detail

अब यहां पर आपको अपने आधार कार्ड का डिटेल भरना है

  • सबसे पहले आप आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है

F: Gender

  • अब यहाँ पर आप अपना जेंडर चुने जैसे (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर)|

G: Date of Birth Detail

  • अब आपको यहां पर अपने Date of Birth का डिटेल भरना है
  • अब आपको अपनी जन्मतिथि को प्रूफ करने के लिए आपको एक Self Attested दस्तावेज को अपलोड करना है (Self Attested दस्तावेज उस दस्तावेज  को कहते हैं जिसमे आपको अपने आईडी फ्रूफ फोटो कॉपी करके उसे पर सिग्नेचर करके डेट आपको डाल देना है अब यह दस्तावेज Self Attested दस्तावेज हो गया है }
    • Aadhar Card
    • Driving Licence
    • PAN Card
    • Passport
    • Birth Certificate
    • Matriculation Certificate आदि दस्तावेज लगा सकते है |

H: Address Detail

  • सबसे पहले मकान संख्या/बिल्डिंग का नाम/गाँव/मोहल्ला का नाम भरे|
  • अब आप अपने डाकखाना का नाम तथा पिनकोड भरे |
  • यहाँ पर अपनी तहसील का नाम चुने |
  • अब आप अपने जनपद अर्थात जिला का नाम सेलेक्ट करें |
  • अब आप अपने पते को वेरीफाई करने के लिए इनमे से कोई एक दस्तावेज अपलोड करें |
    • पासपोर्ट
    • आधार कार्ड
    • बिजली/पानी/गैस कनेक्शन का बिल (एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं)
    • किरायानामा या स्वयं के घर के कागज
    • पासबुक
    • किसान बही

I: Disability Detail

  • यह विकल्प केवल विकलांग व्यक्तियों द्वारा ही भरा जायेगा |

J: Family Member Detail

अब इसमें आपको अपने किसी एक परिवार के सदस्य का डिटेल भरना है जिसका पहले से वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है अगर ऐसा कोई सदस्य नहीं है तो इस ऑप्शन को आप छोड़ दें |

  • सबसे पहले सदस्य का नाम भरना है |
  • अब परिवार के सदस्य का संबंध चुने |
  • अब उसे सदस्य का EPIC नंबर भरे |

K: Declaration

  • सबसे पहले गाँव का नाम भरे  |
  • अब आप राज्य तथा जनपद का नाम का चयन कर ले |
  • अब यहाँ पर जन्म स्थान पर निवास की अवधि चुननी है |
  • अब यहाँ Place के स्थान पर अपने शहर का नाम भरे |

L: Captcha

  • अब आप यहाँ पर कैप्चा कोड दर्ज करके Preview & Submit के आप्शन पर क्लिक कर दे  |
  • अब आपको आपकी सभी जानकारी दिखाई जायेगी सभी जानकारी अच्छे से जाच कर ले अगर कुछ गलत जानकारी भर गयी है तो आपको Edit कर लेना है अगर सभी जानकारी सही सही भरा गया है तो Submit वाले आप्शन पर क्लिक करे |
  • बधाई हो अब आप न्यू वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कर लिए है और सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड by पोस्ट ऑफिस के द्वारा डेलेवर हो जाएगा
  • ध्यान रहे सभी details आपको सही सही भरना है

How To Make/Apply New Voter id Card Online 2024

How To Make/Apply New Voter id Card Online 2024: Watch Latest Video

How To Correction Voter id Card Online 2024

How To Correction Voter id Card Online 2024: Watch Latest Video

How To Download Voter id Card Online 2024

How To Download Voter id Card Online 2024: Watch Latest Video

How To Download Voter id Card List Online 2024

How To Download Voter id Card List Online 2024: Watch Latest Video

Important Link

Voter id Card Apply Online
Registration  ||  Login
How To Apply New Voter id Card 2024 – Video
Click Here
Download Age Declaration Form
Click Here
Check Voter id Card Status
Click Here
How To Check Voter id Card Status – Video
Mobile  ||  Computer
Online Correction Voter id Card Online 2024
Click Here
How To Online Correction Voter id Card 2024 – Video
Click Here
Know Your Name in Electoral Roll
Click Here
Voter id Card List Download
Click Here
How To Download Voter id Card List 2024
Click Here
Official Website
Server-l  ||  Server-ll

Leave a Comment