Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन

Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन

Aadhaar Card Limit Cross Update 

Aadhaar Card Limit Cross Update : Friend जैसा की आप सभी को पता है कि Present Time में Aadhar Card Important Document में से एक माना गया है ! अधिकतर डॉक्यूमेंट Aadhar Card से ही Ready किये जाते हैं जैसे-Pan Card , Driving License , Passport, Ration Card आदि ! सरकारी या गैर सरकारी सभी Scheme का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का Use किया जाता है | इसलिए सभी भारतीय नागरिक के पास Aadhar Card होना बहुत जरुरी है !  साथ-साथ Aadhar Card में दर्ज डिटेल्स बिल्कुल Correct होनी चाहिए तभी आप Aadhar से जुडी सेवाओं का Benefit ले पाएंगे ! जैसे – Name, Date of Birth, Gender आदि | कभी कभी Aadhar Card में बार बार Details सही करवाने पर भी आधार एनरोलमेंट आधिकारी से गलतियाँ हो जाती हैं | ऐसे में आपके Aadhar Card पर लिमिट क्रॉस Show होने लगता है | यानि कि अब आप Aadhar Correction नहीं करवा सकते हैं | जिसे आप  Aadhaar Card Limit Cross Update  कहते हैं ! 

UIDAI के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आप अपने Aadhar Card में  जन्मतिथि को दो बार , नाम को दो बारलिंग(Gender) को एक बार तथा पते को अपने अनुसार बार बार बदल सकते हैं | अगर यह Correction एक Limit से ज्यादा बार किया जाता है तो Aadhar Card Update में Limit Cross शो होने लगता है | Aadhaar Card DOB, Name  Limit Cross Solution को लेकर आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं | Aadhar Card अपडेट करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Aadhaar Card Limit Cross क्या है ? 

Aadhaar Card Limit Cross : UIDAI के द्वारा जारी Guideline के अनुसार Aadhar Card में नाम को दो बार , Date of Birth को दो बार तथा Gender को सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं ! यदि यह गलती Limit से ज्यादा बार हो जाती है तो आप अपने Aadhar Card में सामान्यतः Correction नहीं करवा सकते हैं ! जिसे हम सब Aadhar Card Limit Cross कहते हैं ! Name तथा Date of Birth में लिमिट क्रॉस होने पर Correction कैसे किया जा सकता है | जिसके बारे में हम स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं | इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालों कर घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करें ! 

Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution (आधार लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें )

अगर आपके आधार कार्ड में Name, Date of Birth, Gender etc. में कुछ भी गलत पाया जाता है तो आप Aadhar से जुडी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे | इस दशा में आपको अपने आधार कार्ड को जल्द से जल्द Correct करवा लेना चाहिए ! कभी कभी Aadhar Correction की Limit बंद हो जाती है | अब ऐसे में आधार लिमिट क्रॉस होने पर करेक्शन कैसे करें जिसके बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

स्टेप#1 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर दिए गए लिंक myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद  कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा !
Aadhar Card Limit Cross Update
  • होमपेज पर जाने के बाद आपको  login का टैब बटन दिखेगा जिस पर आपको इंटर कर देना है ! इंटर करते ही नया पेज खुल जायेगा जोकि इस प्रकार होगा! 
limit cross solution
  • जिस पेज में आपको 12 अंको का आधार कार्ड से, आधार नम्बर इंटर करना है तथा दिया गया कैप्चा कोड टाइप करना है और Send OTP के टैब बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंको की ओटीपी जाएगी , जिसे आपको इंटर कर सत्यापित कर लेना है! और Login के बटन पर क्लिक कर देना है ! 

स्टेप#2 

  •  पेज login हो जाने के बाद इस Step में आपके Aadhar से जुडी Services ओपन हो जाएँगी, जिसमें आपको Update Your Aadhaar पर क्लिक कर देना है | और Aadhar Card से सम्बंधित Form दिखेगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगा |

Self Declaration Form 

  • फॉर्म को Download Batten बटन पर Click करके Download कर लेना है और इसे Print करवा लेना है इस प्रकार आपके पास फॉर्म की Hardcopy आ जायेगी ! 
  • यह फॉर्म एक स्व कथन/ घोषणा पत्र है जिसके माध्यम से आप Name, Gender, Address, Date of Birth आदि की लिमिट क्रॉस होने पर Correct करवा सकते हैं ! 
  • अब आपको जो भी जानकारी अपडेट करवानी है उससे सम्बंधित आपके पास Valid Document होना आवश्यक है !  जैसे कि आपको Date of Birth का Correction करवाना है तो आपके पास जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate ) होना चाहिए | यह प्रमाण पत्र आप अपने नगर निगम /  ब्लाक स्तर से भी बनवा सकते हैं | 
  • Document बन जाने के बाद आपको इस Form में पूछी गयी सभी Information को सही सही भरना है | और फॉर्म में  नीचे Signature की जगह दी गयी होगी जिसमें लाभार्थी को Signature कर देना है |
  • जिसके बाद Form के साथ में Correction से Related Document अटैच कर देना है |
  • अब आपको अपने नजदीक के Aadhar Centre  जाना होगा तथा साथ में दस्तावेज अटैच घोषणा पत्र तथा Original Aadhar Card ले जाना होगा |
  • Aadhar Card सम्बंधित अधिकारी के पास Form को Submit कर देना है | मौजूद अधिकारी आपको आधार एनरोलमेंट रसीद दे देंगे | जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रखना है !
  • अब आपने आधार सेवा केंद्र से अपने Aadhar Card में Name, Date of Birth को Birth Certificate के साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करके अद्यतन करा लिया है! 
  • इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड में  Limit Cross होने पर अपडेट करवा सकते हैं !

स्टेप#3 

  • इस स्टेप में आपको Limit Cross होने पर Mail कैसे करें के बारे में बताया जाएगा ! 
  • आधार कार्ड में Date of Birth या Name Correction  करने के लिए आपको Aadhar सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय को Mail करना होगा | या फिर आप help@uidai.gov.in पर क्लिक कर मेल कर सकते हैं ! 
  • Mail Send के लिए सबसे पहले आपको अपनी Mail Id ओपन कर लेनी है | जिसमें आपको न्यू कम्पोज मेल में जाना है |
  • जिसके बाद Address में Aadhar क्षेत्रीय कार्यालय का नाम या help@uidai.gov.in इंटर कर लेना है तथा सब्जेक्ट में  Aadhaar Card Limit Cross Update  इंटर करना है ! अब इसके नीचे कुछ इस तरह से लेटर लिखेंगे ! 

To,

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject –  Aadhar Card Limit Cross Update 

Date: …./……./………

I am …..………..Name………..…..Permanent  Residence of > ………Full Address…………….. My Aadhaar Card DOB Limit Cross by Mistake. I need to Update my Aadhaar card DOB. Please help team, Update my Aadhaar Card DOB as Soon as Possible.

May all Attach Documents below :

  • Aadhar card Copy
  • Original Birth Certificate 
  • Aadhar Limit Cross Self Deceleration Form with Self attached 
  • Aadhaar DOB Update Enrollment Slip

Thanks,

Name- ……………….

  • इस प्रकार मेल लिख जाने के बाद अटैच सेक्शन में जाकर आधार कार्ड की कॉपी , बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी , घोषणा पत्र की कॉपी तथा आधार अपडेट एनरोलमेंट रसीद की कॉपी को स्कैन कर पीडीएफ बनाकर अटैच कर देना है ! और uidai को मेल send कर देना है ! 
  • इस प्रकार आप घर बैठे Aadhaar Card Limit Cross Update कर सकते हैं!   

Post Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में Aadhaar Card Limit Cross Update कैसे करें के बारे में बताया है ! तथा आधार कार्ड से जुडी और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Important Link

Aadhar Card Login for Update
Click Here
Aadhaar Card Limit Cross Video
Click Here
Aadhar Card Find Email Address / Phone Number
Click Here
Official Website
Click Here
Sharing Is Caring:

7 thoughts on “Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन”

  1. जन्म तारीख लिमिट क्रॉस होने पर सही करवाने के लिए अप्लाई करने के बाद करने के बाद जब विभाग से डॉक्यूमेंट वेरीफाई है सत्यापन करने के लिए रीजनल ऑफिस बुलाया जाता है तो क्या हुआ डॉक्यूमेंट मेल आईडी के द्वारा भी सत्यापन किया जा सकता है क्योंकि जैसे हेड ऑफिस दिल्ली है वहां बोलो विजिट के लिए बुलाया जाता है लेकिन दूरी ज्यादा होने के किन्हीं कारण से जा नहीं पाए तो क्या संबंध विभाग में ईमेल कर सकते हैं जिसे अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन हो जाए

    Reply
  2. जन्म तारीख लिमिट क्रॉस होने पर सही करवाने के लिए अप्लाई करने के बाद करने के बाद जब विभाग से डॉक्यूमेंट वेरीफाई है सत्यापन करने के लिए रीजनल ऑफिस बुलाया जाता है तो क्या हुआ डॉक्यूमेंट मेल आईडी के द्वारा भी सत्यापन किया जा सकता है

    Reply
  3. आधार कार्ड लिमिट क्रॉस हो गया है उसे सही करवाना है जन्मतिथि

    Reply
  4. Main aadhar 3 baar update kra li hun by mistake mujhe pta nhi tha 3 year se bahut presan hun koi v job me form fill nhi kr paa rhi bahut hi jyda tention hota future ko lekr har jagh se pta kri koi bolta kuch koi bolta kuch koi bolta 25000 rupees lgenge khi se v thik nhi ho rha me govt job ki tyri krti but form fill nhi ho paa rha please help me please bs thoda difference hai month 9 ke jagah par 3 ho gya h 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭

    Reply
  5. Sir Mera bhi aadhar dob cross limit ho gya he self declaration or birth certificate sab attached Kar karke mail bhi Kiya tha fir bhi rejected ho rha he
    Dusra or koi Rasta he Kya iska agar ho to btau please 😳

    Reply

Leave a Comment