Ayushman Card Online Mobile Se Kaise Banaen: आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाये मोबाइल से

Ayushman Card Online Mobile Se Kaise Banaen आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाये मोबाइल से

Ayushman Card Online Mobile Se Kaise Banaen: आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाये मोबाइल से

Ayushman Card Online Mobile Se Kaise Banaen: केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया एक स्कीम है | जो  भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की गई है । जिसके तहत भारत सरकार लाभार्थियों को प्रति वर्ष  ₹5,00,000 तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। अब तक इस योजना के अंतर्गत  30 करोड़ से ज्यादा नागरिकों के आयुष्मान भारत कार्ड जारी कियाजा चुके हैं। अगर आपलोग  भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको भी आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरुरत होगी। तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को यही बताएँगे की आप अपने मोबाइल फ़ोन से आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनाना है पूरा प्रोसेस बताएँगे |

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024:

Step-1: Ayushman App Download & Login Process

  • आयुष्मान कार्ड आपको लोगो को बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगो Google Play Store ओपन करना है ।
  • अब आपको Ayushman App सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने आयुष्मान भारत App का एप्लिकेशन आ जायेगा ।
  • अब आप App के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आप Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आयुष्मान भारत कार्ड App को install कर ले ।
  • अब आप एप्लिकेशन को ओपन करे और जो भी Permissions मानगे सभी परमिशन को Allow कर दें।
  • अपने मोबाइल फोन का GPS Location ऑन जरूर कर ले ।
  • अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Beneficiary वाले ऑप्शन के गोले पर क्लिक करें।
  • अब आप कोई एक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आप Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।अब आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे ।
  • अब जो कैप्चा कोड दिख रहा है । वो कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2: Search for Beneficiary

  • सबसे पहले आपको Scheme के सामने वाले बॉक्स में Select के ऑप्शन पर क्लिक करके PMJAY वाले ऑप्शन को Select करे।
  • अब आपको Scheme के सामने वाले बॉक्स में Select के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने State को Select करे।
  • अब आपको Sub-Scheme के सामने वाले बॉक्स में Select के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने PMJAY को Select करे।
  • अब आपको Search By के सामने वाले बॉक्स में Select के ऑप्शन पर क्लिक करके और अब आप अपना नाम किसी द्वारा खोजना चाहते है सेलेक्ट करे जैसे Family Id के द्वारा, Aadhar Number के द्वारा, Name के द्वारा, Location-Rural के द्वारा, Location – Urban के द्वारा, PMJAYID के द्वारा इनमे से जिसका भी details आपके पास हो उसका चयन करे |
  • अब आपको District के सामने वाले बॉक्स में Select के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने District को Select करे।
  • अब आप इनमे से Family Id/Aadhar Number/Name/Location-Rural/Location – Urban/PMJAYID जिस आप्शन का चयन किये है उसका details भरे |
  • अब आपको सर्च वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step-2: e-KYC Process

अब आपके फैमिली में जिनका जिनका लिस्ट में नाम आया होगा उन सभी लोगों का नाम दिखेगा । और जिनका कार्ड बन/approved हो गया होगा उनको Download Card का ऑप्शन दिखेगा और जिन्होंने e-KYC कर लिया होगा और कार्ड APPROVED अभी नहीं हुआ होगा उनके में Pending का ऑप्शन दिखेगा कार्ड approved होते ही Pending ऑप्शन की जगह Download Card का ऑप्शन आ जायेगा । अब जिनका कार्ड नहीं बना है उनके नाम के आगे। Do-eKYC का ऑप्शन दिखेगा

  • अब आप जिसका कार्ड बनाना चाहते हैं उसके नाम के आगे Do-eKYC दिखेगा  आपको दी Do-eKYC के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब आप किसके द्वारा Authentication करना चाहते है उस ऑप्शन का चयन करे अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक हो तो सिंपल सा आप Aadhar OTP वाले गोले पर क्लिक करे ।
  • अब आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने कुछ Terms & Conditions आएगा अब आपको नीचे स्क्रॉल करके चलना है और Yes, I accept/हां, मुझे स्वीकार है  वाले चेक बॉक्स को क्लिक करके चेक कर देना है।
  • अब आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर जो आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे पर एक ओटीपी आएगा और एक ओटीपी जब आप लॉग इन करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज  किए हैं उस पर एक OTP आएगा |
  • अब आप आधार OTP और लॉग इन मोबाइल OTP दर्ज करे |
  • अब आपके सामने Processing Your Request आयगा आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है जब तक आपका OTP Authentication ना हो जाये  |
  • अब आपको e-KYC के आप्शन में Aadhar OTP वाले गोले पर क्लिक करे |
  • अब आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने कुछ Terms & Conditions आएगा अब आपको नीचे स्क्रॉल करके चलना है और Yes, I accept/हां, मुझे स्वीकार है  वाले चेक बॉक्स को क्लिक करके चेक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल पर जो आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे पर दोबारा से एक ओटीपी आएगा और एक ओटीपी जब आप लॉग इन करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज  किए हैं उस पर भी एक OTP आएगा |
  • अब आपके सामने Processing Your Request आयगा आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है जब तक आपका OTP Authentication ना हो जाये  |
  • अब आपको Beneficiary Photograph के आप्शन में नीचे Capture Photo के बगल में एक कैमरा बना होगा आपको कैमरा वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आप के साधारण बैकग्राउंड के आगे खड़े होकर एक अपनी फोटो क्लिक करे और done वाले symbol पर क्लिक करे |
  •  अब आपको Do you have Mobile number में अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो Yes पर क्लिक करे मोबाइल नंबर वेरिफीय करे अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो No वाले आप्शन पर क्लिक करे | मेरे पास मोबाइल नंबर है तो Yes वाले आप्शन पर क्लिक करते है |
  • अब आपको Mobile Number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
  • अब आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वो OTP दर करे |
  • अब आपके सामने Processing Your Request आयगा आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है जब तक आपका OTP Authentication ना हो जाये  |
  • अब आपके सामने Your Mobile number verified successfully करे एक स्क्रीन दिखेगा |
  • अब आपको Ok के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Relation with family head के में Select के आप्शन पर क्लिक करे और family head के साथ रिलेशन क्या है उसका चयन करे |
  • अब आपको Year of Birth वाले आप्शन में अपना Year of Birth दर्ज करे |
  • अब आपको अपने एरिया का Pin Code दर्ज करे |
  • अब आप अपने District का चयन करे |
  • अब आपको Rural (ग्रामीण) or Urban (शहरी) में से जो आपका लगता हो उसका चयन करे |
  • अगर आप Rural (ग्रामीण) का चयन करते है
    • सबसे पहले आप Sub-District का चयन करे |
    • अब आप अपने Village का चयन करे |
  • अगर आप Urban (शहरी) का चयन करते है |
    • सबसे पहले आपको अपना City/Town का चयन करे |
    • अब आपना Ward का चयन करे अगर वार्ड उपलब्ध नहीं हो तो NOT AVAILABLE वाले आप्शन का चयन करे |
  • अब आपको Submit वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपका कार्ड बने के लिए आपका प्रोसेस हो गया e-KYC पूरा हो गया | अब अभी आपका कार्ड Pending दिखा रहा होगा | अब आपका जैसे ही कार्ड Approved हो जाएगा Pending ऑप्शन की जगह Download Card का ऑप्शन आ जायेगा ।

Ayushman Card Apply Online 2024 Process

Ayushman Card Apply Online 2024 Process: Watch Latest Video

Important Link

Download Ayushman Card App Direct Link
Click Here
How To Make Ayushman Bharat Card Online
Click Here
Ayushman Card Official Website
Click Here

Sharing Is Caring: