e-PAN Card Download on NSDL Online: Best Process 2024

e-PAN Card Download on NSDL Online 2024

e-PAN Card Download on NSDL Online: आज के समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ग्राहकों को e-PAN की सुविधा प्रदान करती है जिसे ग्राहक NSDL की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है | e-PAN Card डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है जिसे आप जब चाहे जहां चाहे वहाँ पर अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप या कंप्यूटर से सिर्फ 2 से 3 मिनट में डाउनलोड कर सकते है |

e-PAN PDF जब आप डाउनलोड करते है तो इ पैन कार्ड का पीडीऍफ़ पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है | जिसे आप अपना पासवर्ड इंटर करके ओपन कर सकते है और जहां पर पैन कार्ड की जरुरत हो वहाँ पर लगा सकते है |

आज के इस आर्टिकल में आप लोगो बताएँगे की पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस और पीडीऍफ़ ओपन करने का प्रोसेस आदि | e PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ फीस पेमेंट करना होता है जो 8 रुपये से लेकर 9 रुपये के बीच में हो सकता है |

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास पैन से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का आपके पास होना बहुत ही आवश्यक है जो आपके पैन कार्ड को सुरक्षित बनाता है |

e pan card download

E PAN कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

E PAN कार्ड कैसे डाउनलोड करें: E PAN कार्ड का पीडीऍफ़ ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करना होगा चलिए आप लोगो को बताते है |

स्टेप-1: विजिट ऑफिसियल वेबसाइट (Get e-PAN Card)

  • सबसे पहले NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाए |
  • अब आपके सामने दो विकल्प होगा जिसके द्वारा आप अपना e पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है । पहला ऑप्शन ACKNOWLEDGEMENT NUMBER और दूसरा है । PAN के द्वारा ।
  • डाउनलोड बाय Acknowledgement Number
    • सबसे पहले Acknowledgement Number वाले बॉक्स में अपना Acknowledgement Number दर्ज करे।
    • अब Date of Birth वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि दर्ज करें।
    • अब आप I’m not a robot वाले बॉक्स को टिक करे और ईमेज को सेलेक्ट करके वेरीफाई करे ।
    • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड बाय PAN कार्ड नंबर 
    • सबसे पहले Pan वाले बॉक्स में अपना Pan Number दर्ज करे।
    • अब आधार नंबर वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करे |
    • अब Date of Birth वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि दर्ज करें।
    • अब Terms and Condition वाले चेक बॉक्स को टिक करे |
    • अब आप I’m not a robot वाले बॉक्स को टिक करे और ईमेज को सेलेक्ट करके वेरीफाई करे ।
    • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-2: Verification Process

अब आपके सामने कुछ डिटेल्स आएगा जिसमें आपके पैन कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होगा उसका कुछ नंबर दिखेगा ।
अब आप जिसके माध्यम से पैन कार्ड को वेरीफाई करना चाहते है उसका चयन करे ।

  • अब आप Email ID/Mobile Number/Both किसी एक चेक बॉक्स पर क्लिक करके उसे टिक करे ।
  • अब आप Terms and conditions वाले बॉक्स पर क्लिक करें ।
  • अब आप Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप जो भी ऑप्शन का चयन किए होंगे उस पर एक OTP आएगा ।
  • अब Enter OTP वाले बॉक्स में OTP को दर्ज करें।
  • अब आप Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3: Payment Process

  • अब आप Continue with paid e-PAN download facility वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Payment Gateway का दो ऑप्शन दिखेगा Online payment through PAYTM और Online payment through Bill Desk इन दोनो ऑप्शन में से किसी एक गोले पर क्लिक करे ।
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करके चले ।
  • अब आप I Agree Terms of Service वाले गोले पर क्लिक करे ।
  • अब आप Proceed to payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Pay Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मल्टीपल ऑप्शन पेमेंट करने का ऑप्शन मौजूद होगा किसी एक ऑप्शन का चयन करके अपना Payment करे।
  • आपके सामने QR Code भी एक दिखेगा उसे आप GooglePe, PhonePe, Bheem app, BharatPe आदि से स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते है ।
  • अब आपके सामने Transection Status में Success होकर दिखेगा ।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Generate and Print Payment Receipt वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Payment Receipt आ जायेगा इसे Print या डाउनलोड करके सुरक्षित रख ले।

स्टेप-4: e-PAN Card Downloading Step

  • अब आपको यही पर ऊपर के साईड में Download e-PAN का ऑप्शन मौजूद होगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको डाउनलोड करने का दो ऑप्शन दिखेगा पहला Download e-PAN PDF और दूसरा Download e-PAN XML इनमे से जिस फॉर्मेट में अपना e-PAN डाऊनलोड करना चाहते है उस फॉर्मेट पर क्लिक करें जैसे की मैं PDF में डाऊनलोड करना बता रहे है तो Download e-PAN PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आपका Pan Card डाउनलोड हो गया है ।
  • अब पीडीएफ ओपन करने के लिए अपना Date of Birth दर्ज करे । Example अगर मेरा Date of Birth 01/01/1998 है तो पासवर्ड 01011998 होगा ।

e Pan Card Online Download by NSDL

e Pan Card Online Download by NSDL: Watch Latest Video

Important Link

e-PAN Card Download PDF Click Here
How To e-PAN Card Download PDF Click Here
Official Website Click Here

 

ई पैन कार्ड कैसे खोलें PDF?: e-PAN Card Open Process

ई पैन कार्ड कैसे खोलें PDF: e-PAN को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड को दर्ज करना होगा तो आज पैन आप लोगो को बतौनगा की e-PAN ओपन करने का पासवर्ड क्या है |

e-PAN PDF ओपन करने का पासवर्ड आपका जन्म तिथि ही होता है | मान लीजिये मेरा जन्म तिथि 01/01/1998 है तो पीडीऍफ़ का पासवर्ड 01011998 होगा और आप इसे दर्ज करके अपना पीडीऍफ़ खोल सकते है |

Sharing Is Caring: