Online FIR Kaise Kare || Online FIR UP || ऑनलाइन FIR कैसे करे

Online FIR in UP || घर बैठे ऑनलाइन एफआईआर करे

Online FIR in UP || घर बैठे ऑनलाइन एफआईआर करे

अब आप घर बैठे अपने Mobile से प्रदेश के किसी Police Station में Online FIR दर्ज करा सकते हैं।

अब आपको किसी Accident या किसी Problem के लिए Online FIR दर्ज करानी है तो इसके लिए अब आपको किसी  कागज कलम की जरूरत नहीं  है और न  ही आपको थाने का चक्कर लगाना पड़ेगा। अब आप  घर बैठे अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश  के किसी Police Station में FIR दर्ज कराया जा सकता हैं। इसके लिए आपका मोबाइल  ही आपका थाना बन  जाएगा।

Uttar Pradesh Government ने  UPCOP App (यूपी कॉप एप) के माध्यम से आनलाइन एफआईआर करने की सुबिधा  उपलब्ध कराई हैं। आप बैंक पासबुक चोरी, मोबाइल चोरी,  वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, स्नैचिंग, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, इनामी अपराधी, अज्ञात शव, लापता व्यक्ति और साइबर Cyber Crime से जुड़े मामलों में UP Police के UPCOP Mobile App से अज्ञात केखिलाफ ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पुलिस व्यवस्था और पुलिस की छवि सुधारने के उद्देश्य से नए साल पर लॉन्च यूपी कॉप मोबाइल एप लॉन्च किया गया था। आप भी यूपी कॉप मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से यूपीकॉप मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और उसके माध्यम से ऑनलाइन एफआईआर करने से पहले अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा। उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन एफआईआर कर सकते हैं।

How To Register FIR Online in UP || यूपी कॉप एप पर ऐसे करें मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UPCOP Mobile App ओपन करें।
  2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन (Registration) पर Click कर आप अपनी पूरी जानकारी भरकर GET OTP पर Click  करें।
  3.  अब आपके मोबाइल पर एक  OTP आयेगा यही OTP आपको  डालना होगा |
  4. इसके बाद आपका Mobile Number Register हो जाएगा।

Online FIR Kaise Kare in UP ऐसे करें ऑनलाइन एफआई आर

  1. यूपीकॉप एप से Online FIR करने के लिए आपको Login करना होगा।
  2. UPCOP Mobile App पर लॉग इन करने के लिए आपको Register Mobile Number और Password डालना होगा।
  3. उसके बाद आपको उस भाषा का चयन करना होगा जिस भाषा में आप Online FIR दर्ज करना चाहते हैं ।
  4. भाषा का चयन करने के बाद आपको Login पर Click करना होगा।
  5. उसके बाद आप E-FIR पर Click करके Online Fir कर सकते हैं ।
Lost Article Report in UP Click Here
Download UPCOP App Click Here
Official Website Click Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment