PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare: प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें
UIDAI ने 2021 में Aadhar Card को एक नया रूप दिया है, जिसे PVC Aadhaar Card के रूप में जाना जाता है। अगर आप भी घर बैठे इसे प्लास्टिक आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो देखिए Step By Step Full Process
Aadhar Card Kya Hai: आधार कार्ड क्या है
Aadhaar Card भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा Indian Govt. की ओर से जारी 12 अंकों की Unique Identity Number है। यह एक Indian Citization के लिए एक Importent Document है, और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए Aadhar Card होना अनिवार्य है।
Plastic Aadhaar Card Kya Hai
UIDAI ने 2021 में आधार कार्ड को New Shape दिया है, जिसे PVC Aadhaar Card के रूप में जाना जाता है। पहले आधार कार्ड केवल प्रिंटेड रूप में Available था, लेकिन अब नए संशोधन के तहत इसे Degital मान्यता भी दी गई है, जिससे इसे एक जगह से दुसरे जगह ले जाना आसान हो गया है। PVC कार्ड पर आधार प्रिंट कराने के लिए 50 रुपये की फीस आप लोगो को देनी होगी. आपको बता दें PVC कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है |
#AadhaarInYourWallet
— Aadhaar (@UIDAI) October 10, 2020
You can now order the all-new Aadhaar PVC card, which is durable, looks attractive, and has the latest security features. Its security features include a hologram, Guilloche Pattern, ghost image & Microtext. To order, click https://t.co/TVsl6Xh1cX pic.twitter.com/FTNbOa5wE3
Plastic Aadhar Card Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है |
- अब आपको “Order Aadhaar PVC Card” पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है या फिर 28 अंक की Eid नंबर भरना होगा .
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- Scrurity Code भरने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा
- अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा.
- Mobile पर आए OTP को दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें
- यदि आपका Mobile Number आधार कार्ड के साथ Register नहीं है, तो “My Mobile number is not registered” विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा .
- यहां पर आपको अपना नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
- अब आपको “Send OTP” पर क्लिक करना है |
- यहाँ पर आपको PVC Card की Preview कॉपी दिखाई देगी.
- अब आपको आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और 50 रुपये का भुगतान करके अपना प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करना होगा .
- अगर आप विडियो देखकर आर्डर करना चाहते है तो नीचे सभी प्रकार के आपको विडियो मिल जाएगा
आधार कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं ?
आधार कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं इसके लिए ऊपर दिए गए स्टेप को आप फॉलो करके बनवा सकते है या आप नीचे दिए गए विडियो को देखकर भी प्लास्टिक आधार कार्ड आप आर्डर कर सकते है |
पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में आता है?
पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में आता है तो मै आप लोगो को बता दू की PVC आधार कार्ड लगभग 8 दिन में आ जा रहा है लेकिन किसी किसी में ये भी देखने को मिला है की लोगो का 15 से 20 दिन में आया है और ज्यादा जानकारी के लिए आप लोगो इस विडियो को जरुर देखे
PVC Aadhar Card Online Order Link
Online Order PVC Aadhar Card | Click Here |
PVC Aadhar Card Status Kaise Check Kare | Click Here |
Official Website | Click Here |