Voter List Download Process 2024: वोटर लिस्ट अब ऐसे डाउनलोड करे…

Voter List Download Process 2024

Voter List Download Process 2024:

Voter List Download Process 2024:दोस्तो विधान सभा चुनाव नजदीक आ गया है । ऐसे में आप लोग अपने वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करे । लेकिन आप तभी चुनाव में वोट डाल पाएंगे जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा । वोटर लिस्ट में आपका नाम तभी होगा जब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को बनाने के लिए आवेदन किए होंगे अगर आपको याद नहीं है की आपने आवेदन किया है की नही तो आप वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड करके उसमे अपने नाम को आप चेक कर सकते है ।अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नही होता है तो इसका मतलब आपका अभी वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है । वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होना चाहिए तभी आप न्यू वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे । आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का प्रोसेस बताएंगे ।

इसे भी पढ़े: आयुष्मान भारत कार्ड ऐसे बनाए 

इसे भी पढ़े: वोटर आईडी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस  

How To Download Voter List With Photo

How To Download Voter List With Photo: वोटर आईडी कार्ड लिस्ट जारी कर दिया गया है, अब आप लोग ये कुछ स्टेप फॉलो करके वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है ।

स्टेप-1 Official website Visit & Process

  • सबसे पहले आपको eci.gov.in पर जाना है।
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करके आयेंगे तो आपको इंडिया का Map दिखेगा अब आप इस Map में आने राज्य के ऊपर क्लिक करे ।
  • अब आपको देखना है Voter Services कहा पर है ।
  • अब आप Voter Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Electoral Roll PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-2 Electoral Roll

  • सबसे पहले आप अपना State चुने जो ऑटोमैटिक भरा होगा ।
  • अब आप अपने District का चयन करें।
  • अब आप अपने Assembly Constituency का चयन करें।
  • अब आप अपने Language का चयन करें।
  • अब आप Captch कोड दर्ज करें।

इसे भी पढ़े: पुराने वोटर आईडी कार्ड को नये प्लास्टिक वाले वोटर आईडी कार्ड में बदले  

स्टेप-3 Part Number

  • अब आप नीचे स्क्रॉल करके आएंगे तो आपको बहुत सारा Part Number दिखेगा अब यहां पर आपको अपने Part Number का खोजें करें।
  • अपना Part Number खजने के बाद इसी के सामने Download का सिंबल बना होगा उस पर क्लिक करे ध्यान दे आपको Final Roll वाले के सामने वाले सिंबल पर क्लिक करना है ।
  • अब आपका Voter id Card List Download हो गया।

वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड 2024

वोटर आईडी कार्ड लिस्ट डाउनलोड 2024: Watch Latest Video

Important Link

Voter List Download Online 2024 Click Here
How To Voter List Download Online 2024 – Video Click Here
Know Your Name in Electoral Roll Click Here
Official Website Click Here

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment